अनुसंधान एवं नवीनीकरण हेतु CWPRS व रक्षा प्रौद्योगिक संस्थान के बीच समझौता

    20-Nov-2025
Total Views |

bfbfd 
पुणे, 19 नवंबर (आ.प्र.)

 उन्नत अनुसंधान एवं नवाचार के लिए, केंद्रीय जल एवं ऊर्जा अनुसंधान केंद्र (सीडब्लूपीआरएस) के निदेशक डॉ. प्रभात चंद्रा और उन्नत रक्षा प्रौद्योगिकी संस्थान (डीआईएटी ), पुणे के कुलपति डॉ. बी.एच. वी.एस. नारायण मूर्ति ने दोनों संस्थानों के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. डॉ. प्रभात चंद्रा ने बताया कि यह साझेदारी शैक्षणिक और अनुसंधान सहयोग के लिए की गई है. यह समझौता ज्ञापन उन्नत बांध उपकरण, कृत्रिम बुद्धिमत्ता और मशीन लर्निंग, हाइड्रोलिक अनुसंधान, जल गुणवत्ता मूल्यांकन, संरचनात्मक निगरानी, सुदूर संवेदन, अनुप्रयुक्त पृथ्वी विज्ञान और अन्य संबंधित क्षेत्रों सहित पारस्परिक हित के क्षेत्रों में सहयोग के लिए है, जैसा कि परस्पर सहमति हो. यह साझेदारी संयुक्त अनुसंधान एवं विकास गतिविधियों, तकनीकी आंकड़ों और विशेषज्ञता के आदान-प्रदान का प्रावधान करती है ताकि सहयोग से उत्पन्न नवाचारों का प्रभाव अधिक प्रभावी हो. डॉ. बी.एच.वी.एस. नारायण मूर्ति ने कहा कि, सीडब्लूपीआरएस के साथ हमारा सहयोग सार्थक और प्रभावी अंतःविषयक अनुसंधान को सक्षम बनाएगा और वैज्ञानिक खोज के नए रास्ते खोलेगा.