‌‘सेव इंडियन फाउंडेशन' ने मनाया अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस

100 से अधिक छात्रों ने निबंध, चित्रकला के माध्यम से जताया सम्मान

    21-Nov-2025
Total Views |
 
vdvd
पुणे, 20 नवंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

पुणे के औंध स्थित श्री शिवाजी विद्या मंदिर में 19 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस उत्साह और सार्थकता के साथ मनाया गया. सेव इंडियन फैमिली फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 100 से अधिक छात्रों ने निबंध और चित्रकला प्रतियोगिताओं में भाग लेकर परिवार, समाज और राष्ट्र में पुरुषों की भूमिका को सम्मान दिया. इस वर्ष की थीम ‌‘सपोर्टिंग मैन एंड बॉयज'के अनुसार ‌‘माय सुपर हीरो इन लाइफ और मैन हू इंस्पायर अस' पर अपनी रचनात्मक अभिव्यक्ति प्रस्तुत की. SIFF के अनुसार, पुरुष दिवस का महत्व बढ़ता जा रहा है क्योंकि देश में विवाहित पुरुषों की आत्महत्या के मामलों में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज हुई है. 2019 में 68,815 मामलों की संख्या 2022 में 83,713 के पार चली गई, जबकि विवाहित महिलाओं की आत्महत्याएं 15 वर्षों से लगभग स्थिर हैं. पुरुषों के मामलों में 51 प्रतिशत आत्महत्याओं का कारण पारिवारिक समस्याएँ हैं, जो जेंडर-इंक्लूसिव मानसिक स्वास्थ्य और कानूनी सहायता प्रणाली की आवश्यकता को उजागर करता है. पुरुष अधिकार कार्यकर्ता कई कानूनों को पुरुष विरोधी मानते ह्‌ैं‍. एसआईएफएफ के अध्यक्ष राजेश वखारिया ने कहा कि कुछ कानूनी प्रावधान पुरुषों को सुरक्षा से वंचित करते हैं, वहीं राष्ट्रीय समन्वयक समीर गोयल ने BNS69 को युवाओं में भय फैलाने वाला कानून बताया, जिसके कारण रिश्ते टूटने पर भी युवक को कठोर आरोप झेलने पड़ सकते हैं. कार्यक्रम में महाराष्ट्र के विभिन्न क्षेत्रों से आए 50 से अधिक कार्यकर्ता शामिल हुए्‌‍. विजेताओं को ट्रॉफियाँ और सभी प्रतिभागियों को प्रशंसा-पत्र प्रदान किए गए. काउंसलर सागर गुंथल ने वन मैरिज, वन कोर्ट को न्याय प्रणाली में क्रांतिकारी कदम बताते हुए कहा कि विवाह से जुड़े सभी मामलों की सुनवाई एक ही अदालत में होनी चाहिए, जिससे मानसिक आर्थिक बोझ कम होगा.