विद्यार्थियों को बेहतरीन बनने की कोशिश करनी चाहिए

सूर्यदत्त लॉ कॉलेज में छात्रों के स्वागत समारोह में बॉम्बे हाईकोर्ट के जस्टिस राजेश पाटिल ने कहा

    22-Nov-2025
Total Views |
vdvf

बावधन, 21 नवंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

आप किसी चीज को कैसे देखते हैं, इससे आपकी जिंदगी बनती है. इसलिए, आपको हमेशा सकारात्मक सोच रखनी चाहिए और बेहतरीन बनने की कोशिश करनी चाहिए. बॉम्बे हाई कोर्ट के जस्टिस राजेश पाटिल ने सलाह दी कि जो छात्र वकील बनना चाहते हैं, उन्हें कानून की किताबें पढ़ने का जुनून होना चाहिए. वे सूर्यदत्ता एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे सूर्यदत्ता लॉ कॉलेज के पहले साल के छात्रों के स्वागत समारोह में बोल रहे थे. कार्यक्रम में जस्टिस राजेश पाटिल का मार्गदर्शन 200 छात्रों के लिए जोश भरने वाला, प्रेरणा देने वाला और सोचने पर मजबूर करने वाला साबित हुआ. यह कार्यक्रम हाल ही में ‌‘सूर्यदत्त' के संस्थापक-अध्यक्ष प्रो. डॉ. संजय बी. चोरड़िया और उपाध्यक्षा तथा सचिव सुषमा चोरड़िया के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया था. सूर्यदत्त के बावधन कैंपस में हुए इस कार्यक्रम के दौरान जस्टिस पाटिल की पत्नी, जेजुरी में मार्तंड देवस्थान के ट्रस्टी और सूर्यदत्त लॉ कॉलेज के एडवाइजरी बोर्ड के मेंबर एड. पांडुरंग थोरवे, प्रिंसिपल केतकी बापट, डॉ. मोनिका सेहरावत के साथ-साथ शिक्षक, गैरशिक्षा कर्मचारी, बड़ी संख्या में छात्र मौजूद थे. प्रो. डॉ. संजय बी. चोरडिया ने कहा कि जस्टिस राजेश पाटिल बिना किसी कानूनी पृष्ठभूमि के इस पद तक पहुंचे हैं. वे अपने परिवार में पहले वकील हैं और अभी न्यायमूर्ती के तौर पर काम कर रहे हैं. यह खुशी की बात है कि सूर्यदत्त के छात्र, शिक्षक और कर्मचारियों को उनके जैसे आदर्श व्यक्तित्व के विचार सुनने का मौका मिला. प्रो. केतकी बापट ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी. उन्होंने कहा कि सावित्रीबाई फुले पुणे वेिशविद्यालय से जुड़ा सूर्यदत्त लॉ कॉलेज 2022 में शुरू हुआ था. सूर्यदत्त संस्था आम छात्रों को शोशत, वैेिशक दर्जे के साथ किफायती शिक्षा देने के लिए जाना जाता है. आज, सूर्यदत्त लॉ कॉलेज, BA LLB, BB LLB, LLB, LLM और दूसरे डिप्लोमा कोर्स कराता है.