शिक्षा एंड जनसेवा संस्था व एनटीटी ग्लोबल नेटवर्क द्वारा जौनपुर के 5 सरकारी स्कूलों में डेस्क-बेंच प्रदान

    23-Nov-2025
Total Views |

vdsvd
मुंबई, 22 नवंबर (वि.प्र.)

ग्रामीण शिक्षा के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के उद्देश्य से, शिक्षा एंड जनसेवा संस्था, ठाणे ने एनटीटी ग्लोबल नेटवर्क्स प्राइवेट लिमिटेड के कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) पहल के सहयोग से उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद में एक बड़ा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया. महाराजगंज क्षेत्र के पाँच सरकारी विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए डेस्क- बेंच वितरित किए गए. यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को बेहतर और आरामदायक शैक्षिक सुविधाएँ प्रदान करने के लक्ष्य के साथ शुरू की गई है. जिन विद्यालयों को इस कार्यक्रम में शामिल किया गया, उनमें प्राथमिक विद्यालय गोठवा, प्राथमिक विद्यालय भटपुरा, प्राथमिक विद्यालय लोहरीयां, पूर्व माध्यमिक विद्यालय भटौली, और प्राथमिक विद्यालय रामदेइया शामिल हैं. इस अवसर पर, शिक्षा एंड जनसेवा संस्था के अध्यक्ष सीए अखिलेश पाण्डेय ने संस्था की ओर से भविष्य में भी सरकारी विद्यालयों में बेहतर शिक्षण वातावरण सुनिश्चित करने के लिए सहयोग जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया. उन्होंने बताया कि हाल ही में संस्था ने 30 से अधिक सरकारी स्कूलों के 2500 से अधिक बच्चों में शैक्षणिक सामग्रियों का भी वितरण किया है. इस वितरण कार्यक्रम में संस्था की टीम से सीए अखिलेश पांडेय, सुमित तिवारी, वासु पांडेय, अमन वेिशकर्मा, विरेंद्र कुमार सिंह, अखिलेेशर जैसवार और लाल साहब यादव उपस्थित रहे. शिक्षा एंड जनसेवा संस्था और एनटीटी ग्लोबल नेटवर्क की यह संयुक्त पहल, ग्रामीण शिक्षा को सशक्त बनाने और विद्यार्थियों के समग्र विकास को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय और महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.