राजस्थान फाउंडेशन पुणे एवं गोवा चैप्टर की बैठक संपन्न

प्रवासी राजस्थानी दिवस पर समाजजनों से अधिक से अधिक सहभागिता की अपील

    23-Nov-2025
Total Views |
 
bfbF

पुणे, 22 नवंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

राजस्थान फाउंडेशन पुणे एवं गोवा चैप्टर की महत्वपूर्ण बैठक द पूना मर्चेंट्स चेंबर, मार्केटयार्ड के सभागार में सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई. इस बैठक में पुणे और गोवा में रहने वाले बड़ी संख्या में राजस्थानी प्रवासी, विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि और सेवा संस्थाओं के पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता राजस्थान फाउंडेशन के अध्यक्ष मंगलचंद चौधरी ने की. बैठक की शुरुआत में श्री चौधरी ने उपस्थित सदस्यों को फाउंडेशन की कार्यनीति, उद्देश्यों और आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की. उन्होंने कहा कि संगठन तभी मजबूत बनेगा जब सभी राजस्थानी समाज और संस्थाएं अपनी सक्रिय भूमिका निभाएंगी. उन्होंने घोषणा की कि जल्द ही राजस्थान फाउंडेशन की प्रबंध समिति का गठन किया जाएगा, जिसमें सभी समाजों का उचित प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जाएगा. चौधरी ने बताया कि राजस्थान सरकार प्रवासी राजस्थानी समुदाय के सम्मान और सहभागिता को ध्यान में रखते हुए पहला प्रवासी राजस्थानी दिवस 10 दिसंबर 2025 को जयपुर स्थित सीतापुरा जेइसीसी में आयोजित कर रही है. उन्होंने सभी प्रवासियों से इस आयोजन में बड़ी संख्या में पहुंचकर इसे सफल बनाने की अपील की. उन्होंने स्पष्ट किया कि पंजीकरण निशुल्क होने के बावजूद अनिवार्य है. बैठक के दौरान राजेंद्र सिंह गिल ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया. उन्होंने फाउंडेशन द्वारा किए गए पिछले वर्षों के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों, उद्देश्यों और कार्यनीतियों की जानकारी साझा की. उन्होंने संगठन की उपलब्धियों और सामाजिक गतिविधियों को भी रेखांकित किया. फाउंडेशन के उपाध्यक्ष राजेंद्र बाठिया ने अपने संबोधन में कहा कि राजस्थान फाउंडेशन महाराष्ट्र और राजस्थान के बीच एक मजबूत सेतु का कार्य कर रहा है. उन्होंने कहा कि पुणे में राजस्थान भवन निर्माण की घोषणा झाबर सिंह खर्रा द्वारा पहले ही की जा चुकी है. इस विषय पर जयपुर में चर्चा होगी. कार्यक्रम का मंच संचालन ओमप्रकाश चौधरी ने किया. उन्होंने सभी सदस्यों का स्वागत किया और फाउंडेशन को सशक्त बनाने हेतु सुझाव आमंत्रित किए.