चि. ऋषभ-चि. सौ. कां. सायली
पुणे, 23 नवंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) यहां प्रतिकनगर येरवड़ा निवासी प्रतिष्ठित श्री राजेश प्रभाकर रेडकर व श्रीमती श्रद्धा के सुपुत्र चि. ऋषभ का शुभविवाह पुणे निवासी ही प्रतिष्ठित श्री जनार्दन रामचंद्र घायले व श्रीमती आशा की सुपुत्री चि. सौ. कां. सायली के साथ रविवार की सुबह 11.42 बजे क्विन्स गार्डन स्थित अल्पबचत भवन में आयोजित शानदार समारोह में धूमधाम से संपन्न हुआ. नवदम्पत्ति को शुभाशीर्वाद देने शहर के उद्योग, व्यापार तथा सामाजिक क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य उपस्थित थे.