पुणे, 23 नवंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) आदित्य बिरला मेमोरियल अस्पताल चिंचवड में 20 नवंबर को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय हिंजावडी द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसमें बडी संख्या में नियोक्ता एवं कर्मचारियों ने भाग लिया. इस सेमिनार में ईपीएफओ की नई योजना प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना एवं एम्पॉईज एनरोलमेंट कैम्पेन के विषय में भविष्य निधि सदस्यों एवं नियोाओंको पूरी जानकारी प्रदान की गई. इस प्रोग्राम के मुख्य अतिथि पुणे जोन के अपर केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त पंकज रमण शामिल हुऐ. उन्होंने बताया की प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना को लागू करने के लिए ईपीएफओ को जिम्मेदारी दी गई है. इस योजना की अवधि 1 अगल 2025 से 31 जुलाई 2027 तक है. इस योजना के तहत नये कर्मचारी जो 01 अगस्त 2025 से अपनी पहली नौकरी जॉईन करते और पहिली बार भविष्य निधि योजना के सदस्य बनते है तो उन्हे केंद्र सरकार द्वारा 15000 की राशि प्रोत्साहन के रुप मे प्रदान की जाएगी. 1 नवंबर 2025 से एम्पॉइज एनरोलमेंट कैम्पेन की शुरुआत की गई है. इस योजना की अवधि 30 अप्रैल 2026 यानी केवल 6 महिने की है. 1 जुलाई 2017 से 31 अक्टूबर 2025 के बीच नौकरी मे शामिल हुए लेकिन किसी कारणवश ईपीएफ में नामांकित नहीं हो पाए थे. इस योजना का लाभ उन कंपनियों को मिल सकता है, जिन्होंने अपने कर्मचारियों को पहले ईपीएफ में शामिल नहीं किया था. उन कर्मचारियों का सिर्फ नियोक्ता अंशदान मामूली दंड के साथ जमा कर अनुपालन सुनिश्चित कर सकते है. अपर केंद्रीय आयुक्त ने कहा कि, पूरे भारत में हर माह 7 करोड 50 लाख पीएफ सदस्यों का अंशदान कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सुरक्षित हाथों में जमा होता है. साथ ही हिजेंवाडी के आयुक्त (प्रथम) विजयंत कुमार ने स्थापनाओ से अपील की उक्त योजनाओं के साथ जुड कर लाभ ले सकते है. हिंजेवाडी कार्यालय में कुल 650 स्थापनाओं ने अपना पंजीकरण प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के तहत किया है और लगभग 12 हजार नये कमगचारी जुडे है. इस प्रोग्राम में क्षेत्रीय आयुक्त (द्वितिय) सचिन बोराटे शामिल हुए.