पुणे, 24 नवंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) टैक्स बार एसोसिएशन, पुणे और गुड्स एंड सर्विस टैक्स प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन, मुंबई ने शनिवार, 22 नवंबर को एमसीसीआईए के पदमजी हॉल में जीएसटी और नए इनकम टैक्स बिल पर एक दिन का सेमिनार ऑर्गनाइज किया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सीजीएसटी के एडिशनल कमिश्नर मंदार केलकर ने किया. केलकर ने कहा कि आज के डिजिटल जमाने में, कोई भी इंसान या फाइनेंशियल ट्रांज!क्शन अनट्रेसेबल नहीं रहता, एडवांस्ड डेटा एनालिसिस, इंटरलिंक्ड पोर्टल्स और टेक्नोलॉजिकल टूल्स की मदद से, हर मूवमेंट को सही तरीके से ट्रेस और वेरिफाई करना मुमकिन हो गया है. सेमिनार में सीनियर टैक्स एक्सपर्ट्स, वकील, इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स और जीएसटी प्रैक्टिशनर्स शामिल हुए. जाधवर कॉलेज ऑफ लॉ के स्टूडेंट्स ने भी बड़े उत्साह के साथ सेमिनार में हिस्सा लिया. एड. पार्थ बधेका, एड. ईशान पाटकर, एड. राहुल ठक्कर और एड. सचिन कुमार ने जीएसटी में रिफॉर्म्स, अपील प्रोसेस और नए इनकम टैक्स बिल पर मार्गदर्शन दिया.यह कार्यक्रम टैक्स बार एसोसिएशन पुणे के प्रेसिडेंट एड. सुकृत देव के नेतृत्व में आयोजित किया गया था. एड.श्रीकृष्ण दीक्षित, एड. भारत उगिले, एड. रवींद्र यादगुडे, एड. सुदर्शन दरगड, एड. मिलिंद भोंडे और एड.श्रावणी डिंबले का भी सहयोग रहा.