पुणे, 25 नवंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) पूना कॉलेज ऑफ आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स में प्राचार्य डॉ. इकबाल एन. शेख के मार्गदर्शन में पांच दिवसीय दीक्षारंभ कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ बीबीए, बीबीए सीए और बीसीए विभागों द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित कार्यक्रम में 240 से अधिक प्रथम-वर्ष के छात्रों ने सहभागिता की. उद्घाटन समारोह में सावित्रीबाई फुले पुणे वेिशविद्यालय के प्रो वाइस-चांसलर डॉ. पराग कालकर ने अनुशासन, डिजिटल साक्षरता एवं स्व-प्रेरित शिक्षण की आवश्यकता पर जोर देते हुए विद्यार्थियों को उच्च लक्ष्य निर्धारित करने की प्रेरणा दी एआईसीटीई के सहायक संचालक मारुति जाधव ने इंटर्नशिप, प्लेसमेंट और आधुनिक कौशलों के बढ़ते अवसरों पर महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया. दूसरे दिन एसपीपीयू के निदेशक इनोवेशन एवं स्टार्टअप लिंकजेस डॉ. देवीदास गोल्हार ने स्टार्टअप इकोसिस्टम, डिजाइन थिंकिंग और समस्या-समाधान की प्रक्रिया पर छात्रों को प्रेरित किया कॉलेज के पूर्व छात्र और कोरफ्लेक्स सॉल्यूशंस (यूएसए) के वाइस प्रेसिडेंट शाहरुख खान ने वैेिशक आईटी एवं कॉर्पोरेट अवसरों पर अपने अनुभव साझा किए् डॉ. विशाल (अपोलो हॉस्पिटल) ने मानसिक आरोग्य पर मार्गदर्शन दिया. कार्यक्रम का उत्कृष्ट नियोजन डॉ. शबाना मुल्ला और डॉ. दीपिका किनिंगे ने किया प्राचार्य, फैकल्टी और प्रबंधन के समन्वित प्रयासों से ‘दीक्षारंभ 2025' सफल रहा.