‌‘मैत्रीचा गणपित' में जमा पैसे गोशाला को दान

सिद्धि फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष मनोज छाजेड़ के जन्मदिन के मौके पर कार्यक्रम संपन्न

    27-Nov-2025
Total Views |

bfbfd
तिलक रोड, 26 नवंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

गणेश उत्सव के दौरान ‌‘मैत्रीचा गणपति' गतिविधि में भक्तों द्वारा दान किए गए डेढ़ रुपये से ज्यादा की रकम भिवड़ी स्थित की गुरुमां डॉ. मंजूश्री गोशाला को भेंट किए गए हैं. यह अनोखी पहल ‌‘मैत्रीचा गणपति' पहल के प्रमुख और पुणे के जाने-माने उद्योगपति मनोज छाजेड़ के जन्मदिन के मौके पर की गई. गौरतलब है कि ‌‘मैत्रीचा गणपति' पहल के दौरान, डोनेशन बॉक्स में कुल 1,55,250 रुपये जमा हुए. गोशाला को यह रकम देने के पीछे की सोच की हर जगह तारीफ हो रही है. इस मौके पर ‌‘मैत्रीचा गणपति' पहल के प्रमुख मनोज छाजेड, गुरुमां डॉ. मंजूश्री गोशाला के अध्यक्ष ललित जैन, मुकेश छाजेड, रमनलाल शिंगवी, डॉ. सुमतिलाल लोढ़ा, प्रकाश संचेती, जीवन बेद, योगेश मोहोल, उमेश पाथरकर, शीतल भंडारी, नीरज कांकरिया, सिद्धांत छाजेड़, संदेश कदम, महेश सावंत, मनोज रावत आदि मौजूद थे. बता दें कि सिद्धि फाउंडेशन गरीबों की मदद के लिए ब्लड डोनेशन कैंप, पेड़ लगाने और कई दूसरी गतिविधियां आयोजित करता है. संस्थापक अध्यक्ष मनोज छाजेड़ जीतो और लायंस समेत कई अन्य संगठनों के माध्यम से सामाजिक सेवा करते रहते हैं.  
 
मन को संतुष्टि देनेवाली पहल मनोज छाजेड़ ने कहा कि भक्तों द्वारा गणपति डोनेशन बॉक्स में दिए गए पैसे का इस्तेमाल सोशल और धार्मिक कामों के लिए करने का फैसला किया गया है. इससे मुझे संतुष्टि हुई कि मैंने समाज के लिए उपयोगी काम में अपना योगदान दिया है. ललित जैन ने कहा कि समाज कल्याण को ध्यान में रखते हुए गौशाला को दी गई मदद सराहनीय है. छाजेड परिवार पिछले 18 सालों से ‌‘मैत्रीचा गणपति' पहल को लागू कर रहा है. इससे परिवार के रिश्ते मजबूत हो रहे हैं.