पिंपरी, 27 नवंबर (आ.प्र.) पिंपरी-चिंचवड के नागरिकों समेत सभी वारकरी समुदायों के लिए आस्था का केंद्र इंद्रायणी नदी सुधार परियोजना को गति मिली है और मनपा प्रशासन ने टेंडर की घोषणा की है. पहले चरण में 526 करोड़ रुपये के काम किए जाएंगे. विधायक महेश लांडगे ने ‘विजन-2020' अभियान में ‘नमामि इंद्रायणी' परियोजना की घोषणा की थी. उसके बाद वर्ष 2019 और 2024 के विधानसभा चुनावों में यह मुद्दा चर्चा में रहा. यह परियोजना राज्य सरकार की पर्यावरण समिति और राज्य स्तरीय तकनीकी समिति के पास मंजूरी के लिए लंबित थी. इस बीच तत्कालीन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पर्यावरण समिति की मंजूरी दिलाने में सकारात्मक सहयोग दिया. उसके बाद मौजूदा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य-स्तरीय तकनीकी समिति को मंजूरी देने का सबसे बड़ा फ!सला लिया. इस पर पिंपरी-चिंचवड़ मनपा प्रशासन ने अब इस मुद्दे को टेंडर प्रक्रिया को लागू करने के लिए जशरी ‘एस्टीमेट समिति' के सामने रखा था. इसे मंजूरी मिल गई. उसके बाद अब टेंडर जारी कर दिया गया है. पहले चरण में 526 करोड़ रुपये के काम किए जाएंगे. नदी सुधार परियोजना के विकास योजना को तय करते समय शहर और आस-पास के इलाके के पर्यावरणप्रेमी संगठनों और एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने मनपा के मास्टर प्लान में दिखाए गए अनुसार अलग-अलग जगहों पर 60 एमएलडी क्षमतावाले मैलाशुद्धीकरण केंद्र (एसटीपी) का प्रस्ताव दिया है. साथ ही वाटर एटीएम, सार्वजनिक शौचालय, स्ट्रीट फर्नीचर, चेन लिंक फेंसिंग चारदीवारी और बायोडायवर्सिटी पार्क जैसे काम भी शामिल किए गए हैं. इस परियोजना का काम केंद्र सरकार की अमृत-2 पहल के अंतर्गत किया जाएगा.
संस्कृति, पर्यावरण और सामाजिक स्वास्थ्य से जुड़ी लाइफलाइन है इंद्रायणी नदी इंद्रायणी नदी सिर्फ धार्मिक आस्था का मामला नहीं है, बल्कि हमारी संस्कृति, पर्यावरण और शहर के सामाजिक स्वास्थ्य से सीधे जुड़ी लाइफलाइन है. नदी सुधार परियोजना का टेंडर जारी हो गया है. माना जा रहा है कि यह प्रक्रिया पूरा होने के बाद अगले महीने (दिसंबर 2025) से इस परियोजना पर काम शुरू हो जाएगा. मैं इसके लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और महायुति सरकार का शुक्रिया अदा करता हू्ं. इस परियोजना से इंद्रायणी नदी को नई जिंदगी मिलेगी, प्रदूषण-मुक्त व सुरक्षित किनारे बनेंगे और लोगों को हरे-भरे एवं सुंदर नदी किनारे का अनुभव मिलेगा. हम इस परियोजना को समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. महेश लांडगे, विधायक, भोसरी