‌‘एन इिवनिंग विथ कृष्णा' में दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

महेश प्रोफेशनल फोरम और गिफ्ट ऑफ एजुकेशन द्वारा किया गया आयोजन

    28-Nov-2025
Total Views |

vvdv
 
स्वारगेट, 27 नवंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

महेश फोरम चैरिटेबल ट्रस्ट के महेश प्रोफेशनल फोरम ) और गिफ्ट ऑफ एजुकेशन की ओर से एन इविनिंग विथ कृष्णा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रविवार (23 नवंबर) को गणेश कला क्रीड़ा मंच पर हुए इस कार्यक्रम में अपनी दमदार कहानी और मधुर संगीत से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, जिससे शहर में एक दिव्य अनुभव हुआ. यहां नैरेटर और गायक दर्शकों को भक्ति, धुन और कहानी सुनाने के एक शानदार सफर पर ले गए. उनके साफ, स्थिर नैरेशन और दिल को छू लेने वाले गायन ने पूरी शाम के लिए सही माहौल बनाया, जो पहले पल से लेकर आखिरी पल तक दिलचस्प रहा, जिसने दर्शकों का ध्यान खींचा. यह कार्यक्रम महेश प्रोफेशनल फोरम ने MFCT (महेश फाउंडेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट) की नेतृत्व में आयोजित किया था. यह जानकारी MFCT प्रेसिडेंट अशोक लड्डा, GC प्रेसिडेंट गोपाल जाजू और GOE ट्रस्टी पुरुषोत्तम मुंदड़ा, एडिशनल गवर्नर रमेश तोषनीवाल ने दी. यहां चैप्टर प्रेसिडेंट प्रीति जाजू (सेंट्रल), कृष्ण कुमार काबरा (कोथरुड), प्रसाद बजाज (कात्रज) और ईेशर लद्दड़ (गोल्डन एरा), साथ मे डायरेक्टर शिवकुमार चांडक, श्री बंग, नितिन मंत्री और श्याम भंडारी तथा उनकी टीम ने इस शाम का आयोजन किया. इवेंट का संचालन अभय जाजू ने किया और रमेश तोष्नीवाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया. ट्यूशन फीस के लिए आर्थिक मदद बताया गया कि ये दोनों संस्थाएं जशरतमंद छात्रों को प्रोफेशनल एजुकेशन के लिए उनकी ट्यूशन फीस के लिए आर्थिक मदद देते हैं. मुकुंद भवन ट्रस्ट की ओर से पुरुषोत्तम लोहिया ने इस पहल को कीमती आर्थिक मदद दी. उनके अलावा, क्रिसाला डेवलपर्स, चंदूकाका सराफ, वेंकटेश भूमि कंस्ट्रक्शन ने भी सहयोग दिया.