पुणे, 27 नवंबर (आ. प्र.) सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम यानी सीजीएचएस के मुकुंदनगर स्थित अतिरिक्त निदेशक के कार्यालय में 26 नवम्बर को संविधान दिवस बड़े सम्मान और उत्साह के साथ मनाया गया. प्रेक्षागृह में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के आगमन के पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत ठीक सुबह 11 बजे हुई. इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक डॉ. चंद्र प्रकाश चौधरी, डॉ. बिधान राणा, डॉ. संजीव केंद्रे, डॉ. रूपेश पाटील, पूर्व अतिरिक्त निदेशक डॉ.अनुराधा सोंदूर तथा पूर्व अतिरिक्त निदेशक डॉ. पिनाकी सेनगुप्ता सहित प्रशासनिक अधिकारी मणिकंठन नायर, कार्यालय अधीक्षक सीमा पाटील एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहें. कार्यक्रम के दौरान प्रशासनिक अधिकारी मणिकंठन नायर ने संविधान की उद्देशिका का वाचन किया, जिसके शब्दों को वहां उपस्थित सभी लोगों ने सामूहिक रूप से दोहराया. इसके पश्चात उन्होंने संविधान दिवस के ऐतिहासिक महत्व और संविधान में निहित मूल्यों पर प्रकाश डाला. इसी क्रम में सभी संलग्न औषधालयों में भी सुबह 11 बजे मुख्य चिकित्सा अधिकारियों की उपस्थिति में कर्मचारियों द्वारा संविधान की उद्देशिका का सामूहिक वाचन किया गया. यह जानकारी अवर स्वास्थ्य प्रशासनिक सहायक चेतन शर्मा ने प्रदान की.