भाजपा के मुँह में राम और बगल में अडानी : उद्धव ठाकरे

    28-Nov-2025
Total Views |
 

CM 
 
 
भाजपा के मुँह में राम और बगल में अडानी हैं शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार काे एक प्रेस काॅन्फ्रेंस में तंज कसते हुए कहा. केंद्र की नरेंद्र माेदी सरकार और महाराष्ट्र की शिंदे-भाजपा गठबंधन सरकार पर तीखा हमला बाेला.ठाकरे ने दावा किया कि केंद्र सरकार ने संसद भवन में वंदे मातरम के नारे पर राेक लगाने संबंधी एक अधिसूचना जारी की है. उन्हाेंने इसे भाजपा के पाखंडी हिंदुत्व का प्रमाण बताते हुए चुनाैती दी, मेरे सांसद संसद में जाकर वंदे मातरम का नारा लगाएँगे. अगर भाजपा में हिम्मत है, ताे उन्हें बाहर निकाल दे. उन्हाेंने भाजपा की विचारधारा पर तंज कसते हुए कहा, उनके मुँह में राम और बगल में अडानी हैं. ठाकरे ने महाराष्ट्र के माैजूदा चुनावी माहाैल में पैसाें के धुएँ और वितरण पर गंभीर आराेप लगाए. उन्हाेंने कहा कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पूरीसरकार के साथ प्रचार कर रहे हैं, जिससे महाराष्ट्र सत्ता के अहंकार काे देख रहा है.
 
उन्हाेंने किसानाें की दुर्दशा का उल्लेख करते हुए कहा कि काेई भी मंत्री उनसे बात करने नहीं जा रहा, बल्कि हर जगह केवल पैसाें की थैली फेंककर वाेट मांगे जा रहे हैं.उन्हाेंने मुंबई में बढ़ते प्रदूषण काे सीधे भ्रष्टाचार से जाेड़ा. नेताओं के मइथियाेपिया के ज्वालामुखी के बादलफ जैसे बहानाें काे खारिज करते हुए कहा, यहाँ भ्रष्टाचार के ज्वालामुखी का विस्फाेट हाे रहा है. वहीं से प्रदूषण के बादल मुंबई पर छा रहे हैं.उन्हाेंने आरे कार शेड पर अपने पुराने फैसले का बचाव करते हुए कहा कि अनियाेजित विकास और ठेकेदाराें की जल्दबाजी के कारण ही प्रदूषण बढ़ा है. उन्हाेंने संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान काे नष्ट करने की सरकार की याेजना का भी पुरजाेर विराेध किया.उद्धव ठाकरे ने नासिक में हाेने वाले कुंभ मेले के लिए साधुग्राम तैयार करने तपाेवन में हज़ाराें पेड़ाें की कटाई पर गहरी नाराज़गी व्यक्त की. वह पवित्र स्थान है, कुंभ मेले का कारण केवल भविष्य में काॅन्फ्रेंस हाॅल और कन्वेंशन हाॅल बनाने के लिए बताया जा रहा है. उन्हाेंने आराेप लगाया. हिंदुत्व के नाम पर भ्रष्टाचार चल रहा है.