हांडेवाडी, 27 नवंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) सस्टेनेबल जीवनशैली की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए धनश्री आशियाना को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी ने 50 किलोवाट क्षमता वाला सोलर पावर सिस्टम स्थापित किया. इस अत्याधुनिक सुविधा का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रमोद नाना भानगिरे ने राकेश झाम्बरे और समिति सदस्यों की उपस्थिति में किया. इस परियोजना का नेतृत्व सोसायटी के अध्यक्ष श्री मनोज जाधव, सचिव अरुण शेट्टी और कोषाध्यक्ष प्रेमानंद खुटे ने किया. मुख्य अतिथि भानगिरे ने सोसायटी की प्रगतिशील सोच की सराहना की और क्षेत्र के लिए व्यापक विकास रोडमैप प्रस्तुत करते हुए जल्द ही बुनियादी ढांचे में सुधार का भरोसा दिया. सोसायटी के अध्यक्ष मनोज जाधव ने सभी निवासियों और टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा, यह 50 किलोवाट का प्लांट अक्षय ऊर्जा की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है. इससे हम प्रति वर्ष लगभग 73,000 यूनिट बिजली उत्पन्न कर सकेंगे, जिससे बिजली खर्च में कमी आएगी और पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. सौर ऊर्जा का उपयोग कर सोसायटी ने अपने कार्बन फुटप्रिंट को कम करने की दिशा में मजबूत कदम उठाया है, जो सामूहिक प्रयासों से स्थायी भविष्य की दिशा में एक प्रेरक उदाहरण बनता है.