अनुर्वी फाउंडेशन का स्वास्थ्य जांच शिविर संपन्न

    29-Nov-2025
Total Views |
 
bfbfd 
अनुर्वी फाउंडेशन के चौथे स्थापना दिवस और लायन रवि जीतराम अग्रवाल के 64वें जन्मदिन के अवसर पर महा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन राजवीर अग्रवाल, अविका अग्रवाल और कायरा अग्रवाल के हस्ते किया गया. इस शिविर में मोतियाबिंद के मुफ्त ऑपरेशन, चश्मों का वितरण, आंखों और दांतों की के साथ ही शुगर जांच तथा छोटे बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई. कुल 64 जरूरतमंद व्यक्तियों के मोतियाबिंद के मुफ्त ऑपरेशन किए गए. इस शिविर का 600 से 700 लोगों ने लाभ लिया. इस अवसर पर लायन्स क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन राजेश अग्रवाल, करण अग्रवाल तथा आकाश अग्रवाल सहित कई गणमान्य उपस्थित थे.