पुणे, 28 नवंबर (आ.प्र.) ‘छोटे बच्चे अब मोबाइल गेम्स के आदी हो गए हैं. इस वजह से खेल के मैदान में आनेवाले बच्चों की संख्या कम हो गई है. ऐसे में पुणे से 44 हजार खिलाड़ी मैदान में उतर रहे हैं, यह बहुत बड़ी बात है. अच्छा स्वास्थ्य खेलों से बना रहता है और स्वास्थ्य ही सफलता की चाबी है,' फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा. उन्होंने पुणे के सांसद और केंद्रीय सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल को खेलों को महत्व देने पर बधाई भी दी. राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल द्वारा आयोजित ‘सांसद खेल-कूद महोत्सव' गुरुवार को गणेश कला क्रीड़ा रंगमंच में संपन्न हुआ. मुरलीधर मोहोल ने अक्षय कुमार को भारत माता की प्रतिमा देकर सम्मानित किया. इस कार्यक्रम में 4,000 विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. अक्षय कुमार ने युवा खिलाड़ियों से बातचीत भी की. अक्षय कुमार और सांसद मुरलीधर मोहोल साइकिल पर सवार होकर मंच पर पहुंचे. इस मौके पर उच्च एवं तकनीकी शिक्षामंत्री चंद्रकांत पाटिल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांतीय कार्यवाह डॉ. प्रवीण दबड़घाव, खेलरत्न पुरस्कार जी- तनेवाली अंतर्राष्ट्रीय शूटर अंजलि भागवत, प्रमुख समन्वयक मनोज एरंडे, ओलंपियन रेखा भिड़े, पूर्व कबड्डी खिलाड़ी शांताराम जाधव, ओलंपियन बॉक्सर मनोज पिंगले, तेनजिंग नोर्गे पुरस्कार जीतनेवाले वरिष्ठ पर्वतारोही उमेश झिरपे, पूर्व कबड्डी खिलाड़ी शकुंतला खटावकर, ध्यानचंद पुरस्कार जी- तनेवाले टेनिस खिलाड़ी नीतिन कीर्तने, पूर्व क्रिकेटर केदार जाधव, सुरेखा द्रविड़, श्रीरंग इनामदार के साथ-साथ पूर्व और मौजूदा खिलाड़ी सहित प्रकाश जावड़ेकर, धीरज घाटे, सांसद मेधा कुलकर्णी, विधायक भीमराव तापकीर, सुनील कांबले, सिद्धार्थ शिरोले, विधायक हेमंत रासने, राजेश पांडे, सचिन भोसले व श्रीनाथ भीमाले मौजूद थे. स्पर्धा की तैयारी करने पर ओलंपिक तक पहुंच पाएंगे अंजलि भागवत ने कहा, ‘आप बहुत खुशनसीब हैं. आपको एक अच्छा मंच मिल रहा है. हमें ऐसे मंच नहीं मिलते थे. अगर आप हर दिन स्पर्धा की तैयारी करेंगे, तो आप ओलंपिक तक पहुंच पाएंगे. मैं चाहती हूं कि ये टूर्नामेंट हर साल हों. हम पुणे से अयादा से अयादा अर्जुन पुरस्कार और खेलरत्न पुरस्कार हासिल करना चाहते हैं.' असमानता खत्म करने का बेहतरीन मंच डॉ. प्रवीण दबड़घाव ने कहा, ‘खेल- कूद खुशी का माध्यम हैं. यह सभी को एक साथ लाता है. अगर हम असमानता खत्म करना चाहते हैं, तो यह एक बेहतरीन मंच है. इससे परिवार बनता है. इसमें हम पर्यावरण के बारे में भी सोचते हैं. हम स्वदेश के बारे में सोचते हैं. हम नागरिक शिष्टाचार के बारे में सोचते हैं. ये सभी चीजें भारत के ग्लोबल स्तर पर अव्वल रहने के लिए जशरी हैं. इसे पंच परिवर्तन कहते हैं. इससे देश का नाम रोशन होगा और यह खेल-कूद से आता है.' खेल-कूद कौशल को ग्लोबल स्तर पर ले जाने की कोशिश : चंद्रकांत पाटिल चंद्रकांत पाटिल ने कहा, ‘वर्ष 2014 से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे टूर्नामेंट पर जोर दे रहे थे. उन्होंने चार तरह के महोत्सव का सुझाव दिया था - कला, खेल-कूद, कृषि और नई तकनीकी. मोहोल ने खेल- कूद महोत्सव शुरू किया. इसे बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला. कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हुई. टूर्नामेंट मैत्री-पूर्ण माहौल में हुए. इस पर मुरलीधर मोहोल को बधाई.' सरकार खेल- कूद को लेकर बड़े फैसले ले रही है. अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में सफलता पानेवाले खिलाड़ियों की पुरस्कार राशि में काफी बढ़ोतरी की गई है; इसके साथ ही रोजगार के अवसर भी शुरू किए गए हैं. यह पहल हमारे राज्य से बड़ी संख्या में खिलाड़ी तैयार करने के लिए है. इस सफलता पर रुकना नहीं है. अब आप अंतर्राष्ट्रीय मंच पर देश का नाम रोशन करना हैं. हम पुणे के खेल-कूद कौशल को ग्लोबल स्तर पर ले जाने की कोशिश करेंगे, ऐसा चंद्रकांत पाटिल ने भी कहा.
बच्चों को खेल-कूद के लिए प्रोत्साहित करें अक्षय कुमार ने कहा, ‘खिलाड़ियों से पहले उनके माता-पिता को धन्यवाद. उन्होंने बच्चों को खेल-कूद के लिए प्रोत्साहित किया. मेरे पिता हमेशा मुझसे कहते थे. सुबह जल्दी उठो, रात को जल्दी सो जाओ. मैंने आज भी उस मंत्र को अपना रखा है. अच्छा स्वास्थ्य सबसे जशरी चीज है.' इस बार खेल-कूद महोत्सव में 44 हजार खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि अगले वर्ष इसमें एक लाख खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.
खेल-कूद संस्कृति को बढ़ावा देना हमारा लक्ष्य : मोहोल
सांसद मुरलीधर मोहोल ने कहा, ‘एक विकसित भारत मजबूत होना चाहिए. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिट इंडिया, स्पोर्ट्स फेस्टिवल (खेल-कूद महोत्सव) शुरू किया था. इसके अंतर्गत हमने 29 जगहों पर 37 स्पोर्ट्स के टूर्नामेंट रखे. इसमें 44 हजार खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. इसके लिए सभी खिलाड़ियों और संगठनों को धन्यवाद. पुणे में खेल-कूद संस्कृति की शानदार परंपरा है. इसे और बेहतर बनाना. इसे बढ़ावा देना ही इस टूर्नामेंट को आयोजित करने का मकसद था. इन टूर्नामेंट से और आपसे ही भविष्य के अंजलि भागवत और शांताराम जाधव आगे आएंगे. आज आपने शहर का नेतृत्व किया, कल आप राज्य का नेतृत्व करेंगे, आप देश का नेतृत्व करेंगे. मोहोल यह कहना नहीं भूले कि मैं उन सभी का आभारी हूं, जिन्होंने श्री जगन्नाथ का रथ खींचा.