पणजी, 28 नवंबर (आ.प्र.) आईआईटीएफ 2025 में गोवा मंडप को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विशेष प्रशंसा पुरस्कार से सम्मानित किया गया. नई दिल्ली के प्रगति मैदान में संपन्न 44वें भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की श्रेणी में यह पुरस्कार भारत व्यापार संवर्धन संगठन के प्रबंध निदेशक डॉ. नीरज खारवाल द्वारा प्रदान किया गया. विभाग के सूचना अधिकारी किरण मुनानकर और डीआईपी के फोटोग्राफर चंदू कोरगांवकर ने विभाग की ओर से यह पुरस्कार ग्रहण किया. गोवा निवेश संवर्धन एवं सुविधा बोर्ड के प्रशासनिक अधिकारी सदाशिव नारायण पंडित, गोवा अपशिष्ट प्रबंधन के सहायक प्रबंधक सैल कामत और जीएसआईएनसी के विघ्नेश प्रभु भी उपस्थित थे. गोवा पैवेलियन का उद्घाटन सूचना एवं प्रचार निदेशक दीपक बांदेकर ने किया. इसका अभिनव डिजाइन, गहन अनुभव और गोवा की कला, इतिहास और परंपरा को जीवंत रूप में प्रस्तुत करने की शैली विशेष रूप से सराही गई्. हॉल नंबर 3 में 200 वर्ग मीटर के निर्धारित क्षेत्र में बनाए गए इस मंडप में ऑडियो- विजुअल, छोटे होर्डिंग और फोटोग्राफिक प्रदर्शन के माध्यम से गोवा की विरासत, विकसित होती सुविधाओं और समृद्ध व्यंजन संस्कृति को प्रदर्शित किया गया. गोवा की प्रतिष्ठित एजेंसी ‘विनायक डेकोरेटर्स' ने आईटीपीओ द्वारा तय थीम के अनुसार मंडप की कल्पना, डिजाइन, निर्माण और प्रबंधन किया.