केईएम अस्पताल में हीमोग्लोबिन संबंधी डायग्नोस्टिक सर्विस बढ़ेगी
फिनोलेक्स और मुकुल माधव फाउंडेशन द्वारा सहयोग
29-Nov-2025
Total Views |
रास्ता पेठ, 28 नवंबर (आ.प्र.) केईएम हॉस्पिटल में हीमोग्लोबिनोपैथी और थैलेसीमिया के लिए डायग्नोस्टिक सर्विस को और मजबूत किया गया है. हाल ही में यहां नई लगाई गई कझउङ वैरिएंट मशीन सौंपी गई. फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड और मुकुल माधव फाउंडेशन ने इसके लिए दान दिया था, जिससे यह स्टेट-ऑफ-द-आर्ट डायग्नोस्टिक इक्विपमेंट सिस्टम लग गया है. केईएम हॉस्पिटल की सीईओ शिरीन वाडिया ने कहा, कझङउ वैरिएंट-2 मशीन को शामिल करना हीमोग्लोबिन डिसऑर्डर से लड़ने के हमारे मिशन में एक जशरी कदम है. हम जशरतमंदों को समय पर, सही और सस्ता डायग्नोस्टिक देने के लिए तैयार हैं. मुकुल माधव फाउंडेशन की मैनेजिंग ट्रस्टी रितु प्रकाश छाबड़िया ने कहा, हमारा हमेशा से मिशन रहा है कि सभी को अच्छी स्वास्थ्यसेवा दी जाए. यह योगदान अनगिनत परिवारों के लिए एक हेल्दी भविष्य की दिशा में एक जशरी कदम है.