इनरव्हील क्लब पुणे रिवरसाइड का रक्तदान शिविर संपन्न

    29-Nov-2025
Total Views |

b vc 
 
इनरव्हील क्लब पुणे रिवरसाइड और रिवर रिद्म्स का रक्तदान शिविर 21 नवंबर को रॉयल कनॉट बोट क्लब में संपन्न हुआ. यह शिविर रूबी हॉल क्लिनिक के सहयोग से आयोजित किया गया. शिविर में कुल 60 बैग रक्त एकत्र किया गया| हर एक बैग से तीन मरीजों का जीवन बचाया जा सकता है, इस प्रकार कुल 180 लोगों को लाभ मिलेगा.