इमरान खान की माैत पर सस्पेंस बरकरार !

    29-Nov-2025
Total Views |
 
 

kk
 
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के बेटे कासिम खान ने गुरुवार काे जेल में बंद अपने पिता के जिंदा हाेने का सबूत मांगा है. उन्हाेंने कहा कि किसी काे भी नहीं पता है कि इमरान जिंदा हैं या नहीं. कासिम ने ए्नस पर लिखा कि उनके पिता काे 845 दिन पहले गिरफ्तार किया गया था. पिछले 6 हफ्ताें से उन्हें अकेले एक डेथ सेल में रखा गया है. न ताे किसी काे उनसे मिलने दिया गया है, न ही काेई फाेन काॅल या मैसेज दिया गया. कासिम ने कहा कि उनकी बुआओं काे भी अपने भाई से मिलने नहीं दिया जा रहा है. यह सब किसी सुरक्षा नियम की वजह से नहीं, बल्कि जानबूझकर की जा रही कार्रवाई है. सरकार उनके पिता की असली हालत छिपा रही है. वहीं, इमरान खान का समर्थन करने रावलपिंडी की अडियाला जेल पहुंचे खैबर-पख्तूनख्वा राज्य के मुख्यमंत्री साेहेल अफरीदी काे पुलिस ने गुरुवार काे सड़क पर गिराकर पीटा.