रावेत, 27 नवंबर (आ.प्र.)पिंपरी चिंचवड़ एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित पिंपरी चिंचवड़ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड रिसर्च (पीसीसीओईआर), रावेत की लड़कियों की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंटर-कॉलेज बॉल बैडमिंटन (गर्ल्स) टूर्नामेंट में दूसरा स्थान हासिल किया. इंटर-कॉलेज बॉल बैडमिंटन (गर्ल्स) टूर्नामेंट का आयोजन सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी, पुणे जिला विभागीय स्पोर्ट्स समिति और पिंपरी चिंचवड़ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड रिसर्च, रावेत ने रावेत में किया था. इस टूर्नामेंट के अंतिम मुकाबले में, एस. एम. जोशी कॉलेज, हड़पसर ने पीसीसीओईआर टीम को पहले राउंड में सीधे सेटों में 35-23 और दूसरे राउंड में 35- 20 से हराकर पहला स्थान हासिल किया. सेमीफाइनल मुकाबले में, पीसीसीओईआर टीम ने ए.एम. कॉलेज टीम को हराया. कॉलेज टीम ने पहला राउंड 35 - 24 से, दूसरा राउंड 16 - 35 से और तीसरा राउंड 35 - 25 पॉइंट्स से जीतकर दूसरा स्थान हासिल किया. पीसीसीओईआर टीम से लेखा कोतवाल और श्रावणी जगताप को पुणे विभागीय बॉल बैडमिंटन स्पर्धा के लिए पुणे जिला टीम में चुना गया. दूसरे स्थान पर रहनेवाली पीसीसीओईआर टीम में कल्याणी कोलपे, मन्हा मुलानी, सृष्टि पाटिल, भार्गवी कालभोर, वैष्णवी जगताप, मनस्वी रणखांब, वैष्णवी कल्याणकर और ज्ञा- नेश्वरी वर्पे भी शामिल थीं. स्पर्धा के आयोजन में शारिरीक शिक्षा निदेशक मिलिंद थोरात, पुणे जिला विभागीय स्पोर्ट्स समिति के सचिव डॉ. अमेय काले, प्रो. ऋषिकेश कुंभार, प्रो. अमोल आहेर, प्रो. राजेंद्र लांडगे ने हिस्सा लिया. पीसीसीओईआर के निदेशक डॉ. हरीश तिवारी,आर एंड डी विभागप्रमुख डॉ. सुदर्शन बोबड़े, पीसीसीओईआर स्पोर्ट्स निदेशक प्रो. संतोष पाचारणे ने उन्हें मार्गदर्शन किया. पिंपरी चिंचवड़ एजुकेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष ज्ञानेश्वर लांडगे, उपाध्यक्ष पद्मा भोसले, सचिव विट्ठल कालभोर, कोषाध्यक्ष शांताराम गराड़े, ट्रस्टी हर्षवर्धन पाटिल, उद्यमी नरेंद्र लांडगे, अजिंक्य कालभोर, कार्यकारी निदेशक डॉ. गिरीश देसाई ने विजेता टीम को बधाई दी और लेखा कोतवाल व श्रावणी जगताप को अगली स्पर्धा के लिए शुभकामनाएं दीं.