शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से तीन राज्यों के सिख धर्मप्रचार प्रमुख रामसिंह बंबे ने मुंबई में ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामीश्री अविमुक्तेेशरानंद सरस्वती महाराज से मुलाकात की. इस सदिच्छा भेंट के अवसर पर सेवकजत्था, मुंबई के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे.