कोथरूड, 28 नवंबर (आ.प्र.)
आज पूरी दुनिया में उथल-पुथल मची हुई है. साम्राज्यवादी देशों में जंग की प्रतियोगिता लगी है. लेकिन जंग और आतंक किसी भी समस्या का समाधान नहीं हैं. शक्तिमान और महाभारत जैसे टीवी सीरियल के मशहूर एक्टर मुकेश खन्ना ने कहा कि अहिंसा और दुनिया में शांति के लिए सभी को मिलकर कोशिश करनी चाहिए. वह एमआईटी वेिश शांति विद्यापीठ द्वारा आयोजित 30वें फिलॉसफर संत श्री ज्ञानेेशर और संत श्री तुकाराम महाराज मेमोरियल लेक्चर सीरीज में तीसरा माल्यार्पण करते हुए बोल रहे थे. इस मौके पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड रिसर्च के प्रेसिडेंट डॉ. अरविंद नातू, यशदा के डायरेक्टर रंगनाथ नाइकडे, डॉ. बी. एस. नागोबा, दूरदर्शन के अधिकारी डॉ. मुकेश शर्मा समेत जाने- माने लोग मौजूद थे. प्रो. डॉ. विश्वनाथ कराड ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. मुकेश खन्ना ने कहा कि आज के बच्चे कल का भविष्य हैं. ये बच्चे मोबाइल की वर्चुअल दुनिया में बहुत अयादा उलझे हुए हैं. उन्हें मोबाइल के अयादा इस्तेमाल से दूर रखना एक बड़ी चुनौती है. इसके लिए, नैतिकता सिखाने वाली शिक्षा व्यवस्था शुरू की जानी चाहिए. रंगनाथ नाइकडे ने कहा, आज छोटे बच्चों और युवाओं में संत साहित्य का बीज बोने की जशरत है. आज के बच्चे योग, मेडिटेशन, स्पिरिचुअलिटी से सक्षम होंगे. डॉ. अरविंद नातू ने कहा, विज्ञान और अध्यात्म एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. सोशल और मेंटल हेल्थ के लिए अध्यात्मही ही एकमात्र समाधान है. डॉ. वेिशनाथ कराड ने कहा, यह लेक्चर सीरीज हर साल वर्ल्ड पीस के लिए काम करने वाले सभी लोगों को जोड़ने के लिए आयोजित की जाती है. सिर्फ वेिश मानवता ही दुनिया में शांति ला सकती है. प्रो. सचिन गाडेकर ने कार्यक्रम का संचालन किया. डॉ. मिलिंद पात्रे ने आभार व्यक्त किया.