‌‘बीबीएसएम लिटिल चैंपियंस‌’ का भव्य उद्घाटन समारोह संपन्न

45 टीमों और 675 खिलाड़ियों ने भाग लिया; खेल कौशल का सराहनीय प्रदर्शन किया

    03-Nov-2025
Total Views |
 
aaaa
 
पुणे, 2 नवंबर (आ.प्र.)
 
बाणेर-सूस स्थित फिट एंड फोकस सर्फ मैदान पर बीबीएसएम लिटिल चैंपियन यह 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की प्रतियोगिता आयोजित की गई है. इस प्रतियोगिता का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक गंगाधर भागवत और सेवानिवृत्त न्यायाधीश प्रकाश चिटणीस के हाथों किया गया.बाणेर, बालेवाड़ी, सूस और म्हालुंगे परिसर के बच्चों के लिए पुणे मनपा के पूर्व स्थायी समिति अध्यक्ष बाबूराव चांदेरे के मार्गदर्शन में और राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के पुणे शहराध्यक्ष समीर चांदेरे की संकल्पना से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इस प्रतियोगिता में कुल 45 टीमों और 675 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया है. उद्घाटन समारोह में खिलाड़ियों, अभिभावकों और स्थानीय खेलप्रेमियों का उत्साहपूर्ण सहभाग देखा गया.
 
इस पहल के माध्यम से बाल क्रिकेट खिलाड़ियों को अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच प्राप्त हुआ है. प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों में टीम भावना, अनुशासन, जिद्द और आत्मवेिशास जैसे मूल्य विकसित करने का उद्देश्य आयोजकों ने रखा है. साथ ही परिसर के नवोदित क्रिकेट खिलाड़ियों को प्रोत्साहन और सही दिशा प्रदान करना भी इस पहल का लक्ष्य है. इस अवसर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल बालवड़कर, पूर्व नगरसेविका रोहिणी चिमटे, अर्जुन शिंदे, दत्तात्रय कलमकर, अर्जुन ननावरे, सरला चांदेरे, राखी श्रीराव, अर्चना धनकुडे सहित क्षेत्र के विद्या- र्थी, अभिभावक और खेलप्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित थे. सभी के उत्साही सहभाग से उद्घाटन समारोह और भी रंगारंग और प्रेरणादायी बन गया. इस उद्घाटन समारोह का संचालन प्रवीण दांगट ने किया जबकि कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन अर्जुन शिंदे ने किया.
 
 
 खेल व्यक्तित्व निर्माण की प्रक्रिया
 
खेल केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि व्यक्तित्व निर्माण की प्रक्रिया है. इस प्रतियोगिता के माध्यम से हमारे क्षेत्र के बच्चों को उचित मंच प्राप्त हो रहा है, यह अत्यंत संतोषजनक है. आने वाले समय में ऐसे खेलप्रवृत्ति वाले उपक्रमों को हम और अधिक प्रोत्साहन देंगे. - बाबूराव चांदेरे (पूर्व अध्यक्ष - स्थायी समिति, पुणे मनपा)
 
छोटे बचों को अनुशासन सिखाने का अवसर
 
इस पहल का उद्देश्य केवल प्रतियोगिता आयोजित करना नहीं, बल्कि क्षेत्र के छोटे बच्चों को क्रिकेट के माध्यम से अनुशासन, टीमवर्क और आत्मवेिशास सीखने का अवसर देना है. आज की यह शुरुआत भविष्य में अनेक प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को तैयार करेगी, ऐसा हमारा वेिशास है. - समीर बाबूराव चांदेरे (अध्यक्ष - राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस, पुणे शहर)