बेकरी व्यवसायी हरित ईंधन के उपयोग को बढ़ावा देंगे

मनपा भवन में वायु प्रदूषण कम करने के विषय पर बेकरी एसोसिएशन की बैठक में निर्णय

    03-Nov-2025
Total Views |

bbbb


 शिवाजीनगर, 2 नवंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)


मनपा के पर्यावरण विभाग की ओर से शुक्रवार को उपआयुक्त (पर्यावरण) रवि पवार की अध्यक्षता में बेकरी एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में स्वच्छ और हरित ईंधन का उपयोग बढ़ाकर शहर में वायु प्रदूषण कम करने के लिए सामूहिक प्रयास करने पर चर्चा हुई. शहरी क्षेत्रों में बढ़ते वायु प्रदूषण के दुष्परिणामों को देखते हुए, महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल (एमपीसीबी) ने पहले ही दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इन निर्देशों के अनुसार, स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं को अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाली बेकरी, रेस्टोरेंट, ढाबा आदि संस्थानों में हरित ईंधन के उपयोग को अनिवार्य करने के आदेश दिए गए हैं. मनपा भवन में हुई बैठक में बेकरी एसोसिएशन की ओर से जानकारी दी गई कि पुणे शहर में लगभग 750 बेकरी कार्यरत हैं, जबकि उपनगरों में 200 से 250 बेकरी हैं.

इनमें से अधिकांश बेकरी ने पहले ही स्वच्छ ईंधन का उपयोग शुरू कर दिया है, हालांकि कुछ अभी भी रूपांतरण की प्रक्रिया में हैं. एसोसिएशन ने स्वच्छ ईंधन के उपयोग के दौरान आने वाली कठिनाइयों की जानकारी उपआयुक्त पवार को दी और पुणे मनपा से इस दिशा में आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की.

हवा (प्रतिबंध और नियंत्रण) अधिनियम, 1981 की धारा 31(अ) के अंतर्गत वायु प्रदूषण नियंत्रण योजना का एक हिस्सा होने के नाते, महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने बेकरी, होटल, रेस्टोरेंट, फूड स्टॉल और ढाबा संचालकों को लकड़ी, कोयला और तंदूर के उपयोग के स्थान पर एलपीजी, पीएनजी, बिजली या अन्य हरित ऊर्जा स्रोत अपनाने के निर्दे श जारी किए हैं. बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि जो बेकरी, होटल, रेस्टोरेंट या ढाबे अभी तक एलपीजी, पीएनजी या अन्य हरित ऊर्जा आधारित प्रणाली में रूपांतरित नहीं हुए हैं, उनका तुरंत रूपांतरण करना आवश्यक है, अन्यथा उनके विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी.