पुणे, 2 नवंबर (आ.प्र.) भारत के लौहपुरुष और राष्ट्रीय एकता के शिल्पकार सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में संस्कृति प्रतिष्ठान की ओर से आयोजित ‘पुणे रन फॉर यूनिटी’ महामैराथन में 21 किलोमीटर की दौड़ में पुरुष वर्ग में मनीष राजपूत और महिला वर्ग में अंकिता गावित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.इस महामैराथन की शुरु- आत एसपी कॉलेज मैदान से हुई. केंद्रीय सहकार और नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री व पुणे के सांसद मुरलीधर मोहोल, उच्च व तकनीकी शिक्षण मंत्री चंद्रकांतदादा पाटील, सांसद डॉ. मेधा कुलकर्णी, विधायक सिद्धार्थ शिरोळे, विधायक हेमंत रासने, विधायक भीमराव तापकीर, राजेश पांडे, शहराध्यक्ष धीरज घाटे और पूर्व क्रिकेटर केदार जाधव ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया. इस अवसर पर फोर्स मोटर्स के अध्यक्ष मकरंद कानडे, राकेश मारू, प्रवीण कर्णावत, ग्रुप सीएफओ ऋषि लुहारुका, एयरपोर्ट डायरेक्टर संतोष ढाके, सीआयएसएफ कमांडेंट प्रताप पुंडे, पुणे मनपा आयुक्त नवलकिशोर राम, इंद्रनील चितले और सुशील जाधव उपस्थित थे.
मोहोल ने कहा कि स्वस्थ जीवन बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है और फिटनेस इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. पुणेकर फिटनेस के प्रति जागरूक हैं, इस पर मुझे गर्व है. मैराथन जैसे उपक्रम पुणेकरों के इसी फिटनेस प्रेम को मंच प्रदान करते हैं. 21 किलोमीटर की हॉफ मैराथन के साथ 10, 5 और 3 किलोमीटर की दौड़ें भी हुईं. इस पुणे रन फॉर यूनिटी में भारत सहित केन्या और इथियोपिया के अंतरराष्ट्रीय धावकों सहित 20 हजार से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. हालांकि, भारतीय धावक विजयी रहे. मनीष राजपूत ने 1 घंटा 5 मिनट 2 सेकंड में दौड़ पूरी कर पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि महिला वर्ग में अंकिता गावित ने 1 घंटा 17 मिनट 45 सेकंड में जीत दर्ज की. विजेताओं को एक लाख रुपये, उपविजेताओं को 75 हजार रुपये और तृतीय स्थान के विजेताओं को 50 हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया गया. प्रत्येक प्रतिभागी को टी-शर्ट, मेडल और नाश्ता दिया गया.
मैराथन के परिणाम
भारतीय (खुला वर्ग): पुरुष-मनीष राजपूत -1 घंटा 5 मि. 02 से.; हाविश शेओरन - 1 घंटा 5 मि. 15 से.; मनोज कुमार - 1 घंटा 5 मि. 31 से. महिला-अंकिता गावित - 1 घंटा 17 मि. 45 से.; तामसी सिंह-1 घंटा 19 मि. 17 से.; रविना गायकवाड़ - 1 घंटा 21 मि. 27 से.
विदेशी (खुला वर्ग): पुरुष- मिचेल कायलो मैथया (केन्या) - 1 घंटा 7 मि. 11 से.; पॉल केमेई (केन्या)-1 घंटा 7 मि. 24 से.; मेशाक म्बुगाअ (केन्या)-1 घंटा 8 मि. 33 से. महिला-किपटू कैरोलाइन (केन्या) - 1 घंटा 20 मि. 26 से.; पेनिनाह वाइथिरा (केन्या)-1 घंटा 23 मि. 09 से.; देसी नेगेसे कितिला (इथियोपिया)-1 घंटा 31 मि. 33 से.