आंध्र प्रदेश में भीषण सड़क हादसा: एक ही परिवार के चार सहित पांच लाेगाें की माैत

    30-Nov-2025
Total Views |
 

Accident 
आंध्र प्रदेश के येम्मिगनूर मंडल के काेटेकल गांव में शनिवार काे सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लाेगाें सहित पांच लाेगाें की माैत हाे गई. पुलिस के मुताबिक, सभी पीडित कर्नाटक के काेलार जिले के चिक्का हाेसाहल्ली गांव के रहने वाले थे.वे एक कार से मंत्रालय जा रहे थे, तभी उनकी गाड़ी येम्मिगनूर से कुरनूल आ रही एक फाॅर्च्यूनर कार से टकरा गईमृतकाें की पहचान सतीश (उम्र-34), पत्नी मीनाक्षी (उम्र-32), पुत्र बनित (उम्र-5) और ऋत्विक (उम्र-4), और वेंकटेश (उम्र-76) के रूप में हुई है. कार चालक चेतन के साथ एक और महिला गंभीर रूप से घायल हाे गईं और उन्हें अडाेनी एरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
 
विधायक जया नजेश्वर रेड्डी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हुसैन पीरने घटनास्थल का दाैरा किया. शवाें काे पाेस्टमाॅर्टम के लिए जीजीएच भेजा गया.पुलिस ने पुष्टि की कि टक्कर के समय दाेनाें गाडियां तेज़ गति में थी. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने सड़क हादसे में पांच लाेगाें की माैत पर दुख जताया.उन्हाेंने पीडित परिवाराें के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. उन्हाेंने अधिकारियाें काे घायलाें काे बेहतर चिकित्सा देने का निर्देश दिया. उन्हाेंने पुलिस अधीक्षक और पुलिस महानिरीक्षक काे घटनास्थल पर तुरंत पहुंचने का निर्देश दिया.