अग्रवाल युवक-युवती परिचय समेलन 10 व 11 जनवरी को

लोनावला में आयोजन : पत्रिका में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 20 दिसंबर

    30-Nov-2025
Total Views |
 

vfbgfd 
 
लोनावला, 29 नवंबर (वि.प्र.)

सुवर्ण अग्रवाल युवक-युवती परिचय समेलन, मुंबई द्वारा उच्च शिक्षा प्राप्त युवक-युवतियों के लिए अपने 41वें परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. यह दो दिवसीय आवासीय सम्मेलन 10 और 11 जनवरी 2026 को महराजा अग्रसेन पैलेस, लोनावला में आयोजित किया जाएगा. यह संस्था पिछले 37 वर्षों से मुंबई में परिचय सम्मेलनों का सफल आयोजन कर रही है, जिसकी पत्रिकाएं विवाह योग्य जोड़ों को ढूँढने में मदद करती हैं. संस्थापक अध्यक्ष डालचंद गुप्ता ने जानकारी दी कि परिचय पुस्तिका में अलग-अलग कैटेगरी के अंतर्गत लगभग 1000 से 1200 बायोडाटा रहते हैं. यह सम्मेलन मुख्य रूप से विवाह योग्य युवक-युवतियों के बीच सीधे संवाद और परिचय को सुगम बनाने के लिए आयोजित किया जा रहा है, ताकि उन्हें देशभर में रिश्ते तय करने में आसानी हो. इस परिचय पुस्तिका में अपने बायोडाटा फोटो के साथ रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक युवक-युवतियों को 20 दिसंबर 2025 तक कार्यालय में संपर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद ही बायोडाटा परिचय पुस्तिका में प्रकाशित हो पाएगा. आयोजक समिति ने बताया कि यह आयोजन कभी भी संख्या पर केंद्रित नहीं होता, बल्कि वंचितों की सेवा करने से मिलने वाले आनंद और शांति के उद्देश्य को ध्यान में रखकर होते हैं. आयोजकों ने बताया कि यह सम्मेलन वर्ष में एक बार होता है. परामर्श और योगदान राशि महिला अध्यक्षा शोभा अग्रवाल और ज्योति गोमती ने सभी अभिभावकों से अपील की है कि वे योग्य युवक- युवतियों को लेकर आएं, जिससे उन्हें एक ही छत के नीचे 150 युवक-युवतियों से मिलने, समझने और उनके अभिभावकों से बातचीत करने का मौका मिलेगा. विजय अग्रवाल और सुरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि सम्मेलन में युवक-युवतियों के लिए विशेष परामर्शदाता (काउंसलिंग) भी उपलब्ध रहेंगे, जो उनके प्रश्नों और समस्याओं का समाधान करेंगे. समिति के अध्यक्ष श्याम अग्रवाल और रामानंद अग्रवाल ने जानकारी दी कि दो दिवसीय आवासीय सम्मेलन के भोजन और खानपान की सभी सुविधाओं के लिए एक अभिभावक/ संरक्षक से केवल 3100/- की सहयोग राशि रखी गई है. अधिक जानकारी या ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए मंत्री संतोष तुलस्यान और कोषाध्यक्ष दिनेश जैन से 9699054544 या 9920664646 पर संपर्क किया जा सकता है या वेबसाइट madhursathi.com पर जाया जा सकता है.