एयर डिस्प्ले द्वारा एयर फोर्स का शानदार प्रदर्शन

    30-Nov-2025
Total Views |

vdsbs


लोहगांव, 29 नवंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)


इंडियन एयर फोर्स ने 28 नवंबर को एयर फोर्स स्टेशन लोहेगांव में, ‌‘अपनी सेनाओं को जाने' प्रोग्राम के तहत एक रोमांचक एयर अवेयरनेस कैंपेन के साथ सबका ध्यान खींचा. 10,000 से अयादा स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट्स ने इस जबरदस्त डिस्प्ले को देखा, जिसमें एयर फोर्स की ऑपरेशनल एक्सीलेंस, लेटेस्ट एविएशन टेक्नोलॉजी और एयर वॉरियर्स की जबरदस्त स्किल दिखाई गई. इस इवेंट में प्रिसिजन स्काई डाइविंग का शानदार प्रदर्शन और फाइटर एयरक्राफ्ट, इक्विपमेंट और फ्लाईपास्ट का प्रदर्शन हुआ. जब आईएएफ की एलीट टीमों ने अपनी फुर्ती, टीमवर्क और लड़ाई के लिए तैयार रहने का प्रदर्शन किया. जिससे भारत के एयरस्पेस की सुरक्षा करने वाले फ्रंटलाइन प्लेटफॉर्म की काबिलियत का पता चला. एयर अवेयरनेस कैंपेन का मकसद देश के युवाओं को आर्म्ड फोर्स में करियर बनाने के लिए प्रेरित करना और आईएएफ की मिलिट्री क्षमता के बारे में जागरूकता बढ़ाना था. एयर वॉरियर्स, ग्राउंड टीमों के साथ इंटरैक्टिव सेशन और ऑनसाइट आउटरीच एक्टिविटीज ने मौजूद लोगों को आर्म्ड फोर्सेज की जिंदगी के बारे में एक अनोखी जानकारी दी. एयरक्राफ्ट और सिस्टम के स्टैटिक डिस्प्ले के साथ गरुड फोर्स का रोमांचक डेमोंस्ट्रेशन और एयरोमॉडलिंग डिस्प्ले ने विजिटर्स, खासकर युवाओं को आकर्षित किया. एयर फोर्स स्टेशन के एयर कमोडोर सतबीर सिंह राय ने इस इवेंट को सफल बनाने के लिए सिविल एडमिनिस्ट्रेशन की कोशिशों की तारीफ की.