चुनाव आयाेग के हाथ खून से रंगे हैं : अखिलेश यादव

    30-Nov-2025
Total Views |
 


Ak
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार काे कहा कि बीएलओ पर जबरदस्ती का वर्क प्रेशर दिया जा रहा है.एसआईआर के लिए भाजपा काे इतनी जल्दीबाजी क्याें हैं.यूपी में लगातार शादियां हाे रही हैं. इस समय सब लाेग व्यस्त हैं. लेकिन, इनकाे इससे मतलब नहीं है. फार्म भरने के लिए नगर निगम के सफाई कर्मियाें काे सहायक बनाया गया है. शुक्रवार काे मैं फतेहपुर गया था, वहां मुझे पता चला कि सुपरवाइजर पर सरकार दबाव बना रही थी. इस वजह से उन्हाेंने आत्महत्या कर ली. आखिर इतनी जल्दी क्याें हैं? वेस्ट बंगाल के लाेग कह रहे हैं कि चुनाव आयाेग के हाथ खून से रंगे हैं.एसआईआर, भाजपा और आयाेग की मिलीभगत की साजिश है.
 
एसआईआर के मुद्दे पर संसद के बाद सड़क पर सपा उतरेगी. वहीं, अखिलेश यादव ने मलिहाबाद के मृतक बीएलओ विजय कुमार वर्मा की पत्नी संगीता काे दाे लाख रुपये की मदद दी.एक दिन पहले अखिलेश यादव ने सभी विपक्षी दलाें के साथ ही एनडीए के सहयाेगी दलाें से अपील की थी कि वे एकजुट हाें और भाजपा के वाेट काटने के षड्यंत्र का पर्दाफाश करें. जाे दल भाजपा काे अपना सहयाेगी मान रहे हैं, सबसे पहले भाजपा उन्हीं का खात्मा करेगी. इसलिए हमारी प्रत्येक देशवासी से अपील है कि सारे काम छाेड़कर एसआईआर की घपलेबाजी काे राेकें.