अमेरिका से एक बार फिर गाेलीबारी की घटना सामने आई है. फायरिंग की यह घटना वाॅशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस के पास हाई सिक्याेरिटी वाले इलाके में हुई. इस हमले में 2 नेशनल गार्ड समेत कई लाेग घायल हाे गए. यह वारदात स्थानीय समय के अनुसार बुधवार काे वाॅशिंगटन डीसी के डाउनटाउन इलाके में हुई.पुलिस के मुताबिक, गाेलीबारी की घटना व्हाइट हाउस के पास हुई. वारदात के तुरंत बाद इलाके काे पुलिस ने घेर लिया और आम लाेगाें काे उससे दूर रहने के लिए कहा. एफबीआई के अधिकारियाें के मुताबिक, हमले में शामिल संदिग्ध की पहचान 29 साल के रहमानुल्लाह लाकनवाल के ताैर पर हुई है.व्हाइट हाउस के पास गाेलीबारी की घटना के बाद अमेरिकी राष्ट—पति का रिएक्शन सामने आया है.ट्रंप ने साेशल मीडिया प्लेटफाॅर्म Truth Socia ने लिखा, जिस जानवर ने दाे नेशनल गार्ड्स मैन काे गाेली मारी, उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.दाेनाें नेशनल गाॅर्ड गंभीर रूप से घायल हैं और दाे अलग-अलग अस्पतालाें में भर्ती हैं.
डाेनाल्ड ट्रंप ने आगे लिखा, ईश्वर हमारे महान नेशनल गाॅर्ड, हमारी सेना और Law Enforcement एजेंसियाें काे सुरक्षित रखयह सचमुच महान लाेग हैं. मैं, संयुक्त राज्य अमेरिका का राष्ट—पति हाेने के नाते, और राष्ट—पति पद से जुड़े सभी लाेग, आपके साथ हैं!एनबीसी न्यूज के मुताबिक लाकनवाल के एक रिश्तेदार ने बताया कि वह अफगानिस्तान के खाेस्त प्रांत में पला-बढ़ा था. वह 4 साल पहले अमेरिका आया था और वाॅशिंगटन के बेलिंगहैम शहर में पत्नी और 5 बच्चाें के साथ रहता था.रिश्तेदार ने बताया कि लाकनवाला अमेरिका आने से पहले 10 साल तक अफगान सेना में काम कर चुकथा और इस दाैरान उसने अमेरिकी स्पेशल फाेर्सेज के साथ मिलकर ऑपरेशन भी किए थे.रिश्तेदार के मुताबिक, लाकनवाल अपनी मिलिट्री सर्विस के दाैरान कुछ समय कंधार के एक बेस पर तैनात रहा था. इस दाैरान उसने अमेरिकी सैनिकाें की मदद की थी. रिश्तेदार ने कहा कि उनकी लाकनवाल से कई महीनाें से बात नहीं हुई थी.