छत्रपति संभाजीनगर से फर्जी आईएएस महिला काे गिरफ्तार किया गया है. वाे पिछले 6 महिने में यहां फाइव स्टार हाेटल में रह रही थी. पाकिस्तानी सेना से उसका कने्नशन सामने आया है.इस महिला के पास से 19 कराेड़ का चेक और पाकिस्तानी आर्मी का नंबर भी बरामद किया गया है. छत्रपति संभाजीनगर में एक चाैंकाने वाला मामला सामने आया है. जालना राेड स्थित एक फाइव स्टार हाेटल में एक महिला ने करीब 6 महीने तक फर्जी पहचान के सहारे रहकर सभी काे चकमा दिया. पुलिस जांच में पता चला कि वह खुद काे आईएएस अधिकारी बताती थी और हाेटल स्टाफ काे भी यही पहचान दिखाते हुए लंबे समय तक वहीं ठहरी रही.सिडकाे पुलिस ने शक के आधार पर उसकी कमरे की तलाशी ली ताे उसके बैग में 2017 की UPSC चयन सूची की एक काॅपी मिली, जिसमें उसका नाम 333वें नंबर पर लिखा था.जबकि उसके आधार कार्ड में भी छेड़छाड़ पाई गई. आगे की जांच में यह पूरी UPSC सूची भी फर्जी निकली. महिला की पहचान कल्पना त्र्यंबकराव भागवत (उम्र-45 वर्ष) के रूप में हुई है.