राेडवेजकर्मियाें के च्नका जाम से तनाव

    30-Nov-2025
Total Views |
 

Jam 
 
पंजाब में पनबस और पीआरटीसी कर्मचारियाें ने हड़ताल कर चक्का जाम कर दिया है. गुरुवार शाम से ही कर्मचारियाें और नेताओं की गिरफ्तारियां शुरू हाे गई थीं, जिसके चलते माहाैल तनावपूर्ण हाे गया. शुक्रवार सुबह तक जालंधर, फिराेजपुर, अमृतसर सहित पूरे प्रदेश में पनबस-पीआरटीसी यूनियन ने विराेध जताते हुए हड़ताल कर दी है.पटियाला में प्रदर्शन कर रहे राेडवेज कर्मियाें पर पुलिस ने बल प्रयाेग करते हुए लाठीचार्ज किया है. वहीं पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियाें काे हिरासत में भी लिया है.पंजाब राेडवेज के कर्मचारियाें द्वारा जालंधर सहित पंजाब भर में बस स्टैंड बंद करके चक्का जाम कर दिया गया है. सरकार द्वारा किलाेमीटर याेजना काे लेकर टेंडर खाेलने से पहले ही देर रात काे पुलिस द्वारा यूनियन के नेताओं काे हिरासत में ले लिया गया है. इससे नाराज हाेकर पंजाब राेडवेज के कर्मचारियाें ने बस स्टैंड बंद करने का फैसला किया है.बस स्टैंड बंद करने से सुबह नाैकरीपेशा लाेगाें व राेजाना बस में यात्रा करने वाले लाेगाें काे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
 
पंजाब राेडवेज के कर्मचारी सुखदेव सिंहने बताया कि बीती रात काे 3- 4 बजे घराें में जाकर नेताओं काे गिरफ्तार करना काफी निंदनीय है. जाे नेता घर पर नहीं थे उनके घर पर भी जाकर तलाशी ली गई है. उन्हाेंने कहा कि इस कार्रवाई काे लेकर सेंटर बाॅडी की तरफ से हमें ऑर्डर हुआ है कि पंजाब भर के सभी बस स्टैंड बंद कर दिए जाएं.जब पश्चिम बस स्टैंड के अंदर खड़ी है वह अंदर ही रहेंगे जाे बाहर है वह बाहर ही रहेगी. उन्हाेंने कहा कि अगली रणनीति काे लेकर जाे भी सेंट्रल बाॅडी से आदेश आएंगे उसे पर अमल किया जाएगा. उन्हाेंने कहा कि जब तक का नेताओं काे छाेड़ नहीं जाता तब तक यह हड़ताल निश्चित कल के लिए जारी रहेगी.पीआरटीसी और पनबस के काॅन्ट्रैक्ट वर्कर्स की लंबे समय से चल रही मांगाें काे लेकर आज पूरे पंजाब में विराेध प्रदर्शन किए गये. सभी बस स्टैंड बंद कर दिए गए हैं. प्रदर्शन से पहले ही विभिन्न जिलाें में यूनियन के नेताओं काे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.