पूरा जम्मू-कश्मीर भीषण ठंड की चपेट में

    30-Nov-2025
Total Views |
 
 
JK
 
इन दिनाें पूरा जम्मू-कश्मीर भीषण ठंड की चपेट में है. पारा -4.5 तक गिरा है नवंबर 18 साल में सबसे ज्यादा सर्द रहा है.उत्तर भारत में भी ठंड बढ़ी है. राजस्थान में बारिश से माैसम का मिजास बदला. कश्मीर इन दिनाें 2007 के बाद का सबसे ठंडा नवंबर झेल रहा है. घाटी के कई इलाकाें में रात का तापमान जमाव बिंदु से नीचे चला गया है. अधिकारियाें ने बताया कि सर्दी की वजह से लाेगाें का जीना मुश्किल हाे गया है. श्रीनगर में बीती रात सीजन की सबसे ठंडी रात रही. यहां न्यूनतम तापमान -4.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जाे पिछली रात के -4.4 डिग्री से भी कम है. पिछले कुछ दिनाें से रात के तापमान में लगातार गिरावट आ रही है.अधिकारियाें का कहना है कि श्रीनगर में यह तापमान सामान्य से 4 डिग्री से ज्यादा नीचे है.घाटी के कई माैसम केंद्राें ने 2007 के बाद नवंबर में सबसे कम तापमान दर्ज किया है. श्रीनगर में 28 नवंबर 2007 काे न्यूनतम तापमान -4.8 डिग्री सेल्सियस था. गाैरतलब है कि उत्तर भारत में भी ठंड बढ़ी हैं, जबकि राजस्थान में बारिश से माैसम का मिजास बदला है.