मध्य रेल ने स्क्रैप बेचकर 243 कराेड़ कमाए

    30-Nov-2025
Total Views |
 
 

ra 
मध्य रेल ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए स्क्रैप की बिक्री से 243.06 कराेड़ रुपये का उल्लेखनीय राजस्व प्राप्त किया है.यह आँकड़ा अक्टूबर-2025 तक का है और रेलवे के प्रभावी शून्य स्क्रैप मिशन के प्रति उसकी निरंतर प्रतिबद्धता काे दर्शाता है.अक्टूबर 2025 के दाैरान स्क्रैप की बिक्री से 51.86 कराेड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ, जाे पिछले वर्ष अक्टूबर-2024 में प्राप्त 28.93 कराेड़ रुपये के राजस्व की तुलना में 79% की भारी वृद्धि दर्शाता है. यह प्रदर्शन पिछले तीन वर्षाें में अक्टूबर माह का सर्वाेच्च राजस्व प्रदर्शन भी है. मध्य रेल के सभी पाँच मंडलाें, कारखानाें और क्षेत्रीय इकाइयाें के विभिन्न स्थानाें पर यह बिक्री की गई है. बेचे गए स्क्रैप की प्रमुख वस्तुओं में रेल, लाैह स्क्रैप, अलाैह स्क्रैप, राेलिंग स्टाॅक, काेच और वैगन शामिल हैं. उल्लेखनीय है कि मध्य रेल कुल 22 में से 10 प्रदर्शन मापदंडाें में ज़ाेनाें में प्रथम स्थान के साथ शील्ड के लिए भी अग्रणी है,