रैपिडाे ड्राइवर के खाते में अचानक 331 कराेड़ जमा

    30-Nov-2025
Total Views |
 

rap 
 
उदयपुर के रैपिडाे ड्राइवर के खाते में अचानक 331 कराेड़ रुपए आने की घटना उजागर हुई है.इस पैसे का इस्तेमाल उदयपुर की सबसे महंगी शादी में पानी की तरह बहाया गया. इस घटना के बाद पुलिस, इनकम टै्नस विभाग तथा ईडी जांच में जुटी है.शादी का सीज़न चल रहा है और देशभर में शादियाें की धूम है. शादियाें में डेस्टिनेशन वेडिंग का चलन काफी लाेकप्रिय है. डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए राजस्थान का उदयपुर शहर लाेगाें काे काफी पसंद है.हाल ही में उदयपुर के ताज अरावली रिज़ाॅर्ट में एक शानदार डेस्टिनेशन वेडिंग हुई, लेकिन इस शादी के दाैरान कुछ ऐसा हुआ जिसके बारे में किसी ने साेचा भी नहीं हाेगा और उसके बाद एक बड़े रैकेट का भंडाफाेड़ हुआ. उदयपुर के ताज अरावली रिज़ाॅर्ट में हुईस्टिनेशन वेडिंग के दाैरान एक गरीब रैपिडाे ड्राइवर के साथ कुछ ऐसा हुआ जाे किसी ने नहीं साेचा था. उसके बैंक खाते में अचानक 331 कराेड़ रुपये आ गए. ताज अरावली रिज़ाॅर्ट में हुई डेस्टिनेशन वेडिंग में भी इस पैसे का इस्तेमाल हुआ.रैपिडाे ड्राइवर के बैंक खाते में 331 कराेड़ रुपये आए, जिसके बाद जांच एजेंसियां एक्टिव हाे गई.
 
ईडी ने जांच की ताे पता चला कि रैपिडाे ड्राइवर कबैंक खाते में कुछ महीने के दाैरान 331 कराेड़ 36 लाख रुपये जमा हुए.यह देखकर ईडी काे भी हैरानी हुई क्याेंकि उस शख्स की आय इतनी नहीं थी कि उसके बैंक खाते में इतने रुपये आ जाए.वह रैपिडाे ड्राइवर काफी गरीब निकला. ईडी ने जांच आगे बढ़ाई ताे पता चला कि इसके पीछे ब्लैक मनी रैकेट है, जाे एक बेटिंग ऐप चला रहा था. ईडी की जांच में पता चला कि 1ुइशीं नाम के बेटिंग ऐप से जुड़े लाेग म्यूल अकाउंट का इस्तेमाल करके अपने काले धन काे छिपाते हैं. म्यूल अकाउंट ऐसे बैंक खाताें काे कहते हैं जिनका इस्तेमाल साइबर ठग मनी लाॅन्ड्रिंग के पैसे काे छिपाने के लिए करते हैं. ऐसा करके वाे जांच एजेंसियाें की नज़राें में नहीं आते. अपराधी अक्सर ही अपने काले धन काे छिपाने के लिए गरीब लाेगाें काे निशाना बनाते हैं.