बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस पार्टी के अंदर भारी आक्राेश देखने काे मिल रहा है. पार्टी के सिर्फ 19 सीटें जीतने से नेताओं में निराशा का माहाैल है और अब खुले ताैर पर एक-दूसरे पर उंगलियां उठ रही हैं. इस बीच, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार काे दिल्ली में बिहार कांग्रेस के शीर्ष नेताओं और हारे हुए उम्मीदवाराें के साथ करीब 4 घंटे लंबी मैराथन समीक्षा बैठककी. बैठक में राहुल गांधी ने साफ शब्दाें में कहा कि हार की जिम्मेदारी सिर्फ बिहार इकाई पर थाेपना गलत हाेगा, वे खुद भी इस हार के लिए उतने ही जिम्मेदार हैं.हम सब मिलकर लड़े थे, हम सब मिलकर हारे हैं. हार की जिम्मेदारी मैं भी उतनी ही लेता हूं जितनी बिहार के हमारे साथी ले रहे हैं. अब पीछे मुड़कर देखने या एक-दूसरे पर आराेप लगाने का वक्त नहीं है.हमें एकजुट हाेकर आगे बढ़ना है और संगठन काे और मजबूत करना है.