साॅफ्टवेयर अपडेट करने 6000 विमानाें की उड़ानें रुकीं !

    30-Nov-2025
Total Views |
 

soft 
 
साॅफ्टवेयर अपडेट करने दुनियाभर 6000 विमानाें की उड़ाने रुक गई. भारत में भी 400 फ्लाइट प्रभावित हुई. यात्रियाें काे भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.मशहूर विमान कंपनी एयरबस की सभी उड़ाने ठप हाे गयी थीं. इंडिगाे, एयर इंडिया के विमान भी चपेट में आए. रेडिएशन से बचने साॅफ्टवेयर अपडेशन जरुरी थी.इसके तहत लिया गया निर्णय.दुनिया भर में हवाई यात्राएं एक साॅफ्टवेयर अपडेट की वजह से प्रभावित हाे रही हैं. दरअसल, एअरबस ने एक अर्जें ट साॅफ्टवेयर अपडेट का असर दुनिया भर में इस्तेमाल हाेने वाले 320 फैमिली के एअर क्राफ्ट्स पर पड़ रहा है. कंपनी ने इन एअर क्राफ्ट्स में जल्द से जल्द साॅफ्टवेयर अपडेट इंस्टाॅल करने के लिए कहा है.एअरबस की मानें, ताे दुनिया भर के लगभग 6000 जेट्स काे अपना साॅफ्टवेयर अपडेट करना हाेगा. इन फ्लाइट्स काे अपनी रेगुलर सर्विस से पहले इस साॅफ्टवेयर अपडेट काे इंस्टाॅल करना हाेगा.
 
इसकी वजह यहां पर 320 एअर क्राफ्ट्स का ज्यादा इस्तेमाल है. भारत में इस फैमिली के लगभग 400 एअर क्राफ्ट पर साॅफ्टवेयर अपडेट का असर है, जाे IndiGo और एअर इंडिया इस्तेमाल करते हैं. इस पूरी प्रक्रिया में दाे से तीन दिन का वक्त लग सकता है. इसमें इंडिगाे पर की सर्विस पर ज्यादा असर पड़ेगा.इंडियाे 320 फैमिली के लगभग 195 एअर क्राफ्ट्स इस्तेमाल करता है. इसमें 320 CEO (180 सीटर) 26 एअरक्राफ्ट हैं, जबकि320 NEO (180 सीटर) 23 क्राफ्ट और 155 एअरक्राफ्ट 320 NEO186ध) हैं. इनमें से 163 एअरक्राफ्ट इस्तेमाल में हैं, जबकि 32 फिलहाल पार्क्ड हैं.दुनिया भर में एअरबस 320-फैमिली के 11,300 से ज्यादा एअर क्राफ्ट्स इस्तेमाल हाेते हैं. इसमें से लगभग 6,440 एअर क्राफ्ट्स 320 माॅडल के हैं. रिपाेर्ट्स की मानें, ताे 6000 प्लेन ऐसे हैं, जिन्हें तुरंत साॅफ्टवेयर अपडेट की जरूरत है. इस अपडेट की वजह से ही फ्लाइट्स कैसिंल हाेने और उनसे संचालन में देरी जैसी समस्याएं हाे रही हैं.