2 दिसंबर तक युति रखना चाहता हूं : रवींद्र चव्हाण

    30-Nov-2025
Total Views |
 

tt 
 
स्थानीय निकाय चुनावाें के माैके पर सत्तारूढ़ शिवसेना और भाजपा के बीच राजनीतिक कटुता बढ़ गई है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण द्वारा 2 दिसंबर तक किसी भी कीमत पर महागठबंधन बनाए रखने की बात कहने के बाद, अब मंत्री गणेश नाईक ने भी शिवसेना काे घेरने वाला बयान दिया है. ऐसे में, क्या 2 दिसंबर के बाद सत्तारूढ़ महागठबंधन में फूट पड़ जाएगी? यह सवाल उठ रहा है. शिवसेना विधायक नीलेश राणे ने बुधवार काे भाजपा के मालवण पदाधिकारी विजय किनवाडेकर के घर पर छापा मारा था. उनके पास पैसाें से भरा एक बैग मिला था. उन्हाेंने आराेप लगाया था कि भाजपा यह पैसा मतदाताओं काे बांटने के लिए लाई थी.