1 कराेड़ वाेटर्स में 11 लाख डुप्लीकेट नाम मिले

    30-Nov-2025
Total Views |
 
 

vo 
मुंबई में वाेटर लिस्ट में 11 लाख से ज्यादा डुप्लीकेट नाम पाए गए हैं, जिसमें कई मतदाताओं के नाम कई बार दर्ज हैं. आपत्ति की समय सीमा 3 दिसंबर तक बढ़ाई गई है और अंतिम सूची 10 दिसंबर काे जारी हाेगी. विपक्ष ने अनियमितताओं का आराेप लगाया है, जबकि चुनाव में देरी के संकेत भी दिख रहे हैं. महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयाेग (एसईसी) के आंकड़ाें के मुताबिक, मुंबई के 1.03 कराेड़ मतदाताओं में से करीब 10.64 फीसदी यानी 11 लाख से ज्यादा मतदाताओं के नाम वाेटर लिस्ट में डुप्लीकेट हैं. एसईसी ने आपत्ति दर्ज करने की समय सीमा काे 27 नवंबर से बढ़ाकर 3 दिसंबर कर दिया है.
 
आयाेग के एक बयान के मुताबिक, अंतिम मतदाता सूची 10 दिसंबर काे पब्लिश की जाएगी. 4.33 लाख मतदाता एक से ज्यादा बार दर्ज हैं, जिसमें एक मतदाता का नाम 103 बार तक दर्ज हाेने की पुष्टि हुई है.अधिकारियाें ने बताया कि प्रिंटिंग त्रुटियां, मतदाताओं का स्थान परिवर्तन और मृत लाेगाें के नाम न हटाना इस डुप्लीकेशन की वजह है. डेटा से पता चलता है कि सबसे ज्यादा डुप्लीकेट वाेटर वाले ज्यादातर वार्डाें का प्रतिनिधित्व पहले विपक्षी पार्टियाें के नगर सेवकाें ने किया था. शिवसेना (यूबीटी) और राकांपा (एसपी) के विपक्षी नेताओं ने वाेटर लिस्ट के चल रहे संशाेधन में अनियमितताओं का आराेप लगाया है.