तेलंगाना, जयपुर, जाेधपुर के 3 ए्नसीडेंट में 61 मृत

    05-Nov-2025
Total Views |
 
 
 
Accident
रविवार की देर रात व साेमवार काे तेलंगाना, जयपुर, जाेधपुर के तीन ए्नसीडेंट में 54 लाेगाें की माैत हाे गई.इस हादसाें में 90 से ज्यादा लाेग घायल हाे गए. मृतकाें के परिवार गहर शाेक में डूबे. पहली घटना तेलंगाना में ट्रक से बस टकराई जिसमें 24 लाेगाें की माैत हाे गई, वहीं 50 लाेग घायल हाे गए. वहीं दूसरी घटना जयपुर में डंपर द्वारा 17 गाड़ियाें काे कुचलने से 19 लाेग माैत के मुंह में समा गए और 40 लाेग घायल हाे गए. वहीं तीसरी घटना राजस्थान के फलाैदी में जाेधपुर जा रही बस-ट्रक की ट्नकर में 18 लाेगाें की दर्दनाक माैत हाे गई. इस हृदय विदारक घटना से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्याें के मुख्यमंत्रियाें ने हादसाें पर गहरा शाेक जताया. घायलाें काे हर संभव बेहतर इलाज का आदेश दिया.मृतकाें के परिजनाें काे 5-5 लाख तथा पीएम राहत काेष से 2-2 लाख देने की घाेषणा की गई.
 
तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में साेमवार सुबह हैदराबाद- बीजापुर हाईवे पर गिट्टी से लदे डंपर ने तेलंगाना राेड ट्रांसपाेर्ट काॅर्पाेरेशन की बस काे टक्कर मार दी. हादसे में 24 लाेगाें की माैत हाे गई, जिनमें एक 10 महीने का बच्चा, 10 महिलाएं और दाेनाें वाहनाें के ड्राइवर शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि 50 लाेग घायल हैं. सभी का अलग-अलग अस्पतालाें में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. यह हादसा हैदराबाद से लगभग 60 किलाेमीटर दूर चेवेल्ला पुलिस स्टेशन क्षेत्र में खानपुर गेट के पास हुआ. यह बस विकाराबाद जिले के तंदूर से हैदराबाद जा रही थी. गलत दिशा से आ रहे डंपर ने बस काे सामने से टक्कर मारी. टक्कर इतनी जाेरदार थी कि बस बुरी तरह डैमेज हाे गई और डंपर पर लदी गिट्टी बस के अंदर यात्रियाें पर जा गिरी. इससे कई यात्री दब गए. घटना के दिल दहला देने वाले वीडियाे सामने आए, जिनमें गिट्टी में दबे यात्री मदद के लिए पुकारते दिखे.
 
पुलिस और बचावकर्मी लाेगाें काे बाहर निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. बचाव दल काे शवाें काे निकालने के लिए बस काे काटना पड़ा. ड्राइवर और उसकी सीट के पीछे का हिस्सा टक्कर में सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ. यहां बैठे अधिकांश यात्रियाें की माैके पर ही माैत हाे गई. हादसे पर तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी ने दुख जताया. तेलंगाना सीएमओ ने ए्नस पर बताया कि सीएम रेड्डी ने अधिकारियाें काे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए और समय-समय पर हादसे की डिटेल अपडेट के साथ मांगी है.मुख्यमंत्री ने चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी काे हादसे में घायल लाेगाें काे तुरंत हैदराबाद पहुंचाने और उन्हें बेहतर इलाज की व्यवस्था करने का आदेश दिया है. सरकार ने घायल, उनके रिश्तेदाराें या परिवार के अन्य सदस्याें के बारे में जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 9912919545 और 9440854433 जारी किए हैं. वहीं दूसरी घटना में राजधानी जयपुर के हरमाड़ा इलाके में साेमवार दाेपहर एक भयावह सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र काे दहला दिया.
 
लाेहा मंडी राेड नंबर 14 पर तेज रफ्तार डंपर ने 300 मीटर तक बेकाबू हाेकर 17 गाड़ियाें काे कुचल डाला, जिससे माैके पर 19 लाेगाें की माैत हाे गई और 40 से अधिक घायल हाे गए, जिनमें से आठ गंभीर हैं. हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि टक्कर के बाद गाड़ियां परस्पर टकराकर क्षतिग्रस्त हाे गईं और सड़क पर चीख-पुकार मच गई. पुलिस के अनुसार, हादसा दाेपहर करीब 1 बजे हुआ, जब डंपर खाली अवस्था में हाईवे पर चढ़ने की काेशिश में था. तभी अचानक उसका ब्रेक फेल हाे गया और वह बेकाबू हाेकर सड़क पर चल रहे वाहनाें और राहगीराें काे कुचलता चला गया.दर्शन कर लाैट रहे थे राजस्थान के फलाेदी जिले के मताेड़ा थाना क्षेत्र में भारतमाला एक्सप्रेसवे पर रविवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हाे गया. जाेधपुर के सूरसागर निवासी 18 लाेग बीकानेर स्थित काेलायत मंदिर के दर्शन कर टेंपाे ट्रैवलर से लाैट रहे थे.
 
हनुमान सागर चाैराहे के पास तेज रफ्तार टेंपाे ट्रैवलर अचानक खड़े ट्रक में घुस गई. हादसे में 18 लाेगाें की माैके पर ही माैत हाे गई. फलाेदी के पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया ने हादसे में मृतकाें की पुष्टि की. कई शव टेंपाे ट्रैवलर के सीटाें और लाेहे में बुरी तरह फंसे गए जिन्हें निकालने में पुलिस और स्थानीय लाेगाें काे काफी मशक्कत करनी पड़ी. उन्हाेंने ए्नस पर लिखा, हादसे में हुई जनहानि से दुखी हूं. इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लाेगाें और उनके परिवाराें के साथ हैं. घायलाें के शीघ्र स्वस्थ हाेने की कामना करता हूं. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत काेष से प्रत्येक मृतक के परिजनाें काे 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलाें काे 50,000 रुपये दिए जाएंगे. हादसे की सूचना मिलते ही जाेधपुर पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश माथुर माैके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. भारतमाला एक्सप्रेसवे पर टेंपाे ट्रैवलर की तेज गति और दृश्यता कम हाेने के कारण ड्राइवर काे सड़क के किनारे खड़े ट्रक का दिखाई नहीं देना हाेना, हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है.