सुप्रीम काेर्ट ने साेमवार काे एक वकील काे जमकर फटकार लगाई है.वकील ने याचिका दाखिल करके हाईकाेर्ट के जज के ताैर पर अपनी नियुक्ति की मांग की थी. वकील की यह मांग सुनकर सीजेआई भूषण रामकृष्ण गवई वकील पर बहुत नाराज हुए और सख्त लहजे में उन्हाेंने कहा कि ऐसी याचिका दाखिल करने के लिए जुर्माना लगाया जाना चाहिए और काेर्ट में प्रैक्टिस करने का लाइसेंस भी रद्द कर देना चाहिए.रिपाेर्ट के अनुसार सुप्रीम काेर्ट ने वकील काे फटकार लगाते हुए कहा कि उन्हाेंने याचिका दाखिल करके सिस्टम का मजाक बनाया है.
काेर्ट ने वकील काे चेतावनी दी कि ऐसी याचिकाएदाखिल करने के लिए उनका लाइसेंस रद्द किया जा सकता है और जुर्माना भी लगा सकते हैं. सीजेआई भूषण गवई और जस्टिस के विनाेद चंद्रन की बेंच के सामने पहली बार एडवाेकेट जी सरवन कुमार की याचिका लगाई गई थी. याचिका में वकील ने उन्हें हाईकाेर्ट का जज नियुक्त किए जाने की मांग की थी, लेकिन काेर्ट ने इस पर सुनवाई से इन्कार कर दिया.गवई ने वकील से कहा, क्या चाहते हाे कि सुप्रीम काेर्ट के सीनियर जजाें काे यहां बुलाकर अब काॅलेजियम की मीटिंग करवाई जाए? आप सिस्टम का मजाक बना रहे हैं. काेर्ट ने वकील से कहा कि ऐसी याचिका दाखिल करने के लिए जुर्माना भी लगाया जा सकता है.