मंगलमय हो मिलन तुम्हारा

    05-Nov-2025
Total Views |
 
bfd
 
चि. शुभ - चि. सौ. कां. दिव्या
 
कोरेगांव पार्क, 4 नवंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
यहां मुकुंदनगर सुजय गार्डन निवासी प्रतिष्ठित व्यापारी श्री प्रवीण कांतिलाल अग्रवाल व श्रीमती कविता के सुपुत्र चि. शुभ का शुभविवाह टिंगरेनगर निवासी प्रतिष्ठित व्यापारी श्री राजेश प्रेमचंद गुप्ता व श्रीमती अनिता की सुपुत्री चि.सौ.कां. दिव्या के साथ सोमवार, 3 नवंबर की शाम को कोरेगांव पार्क स्थित ‌‘द वेस्टीन' होटल में आयोजित शानदार समारोह में धूमधाम से सम्पन्न हुआ. नवदम्पति को शुभाशीर्वाद देने शहर के उद्योग, व्यापार व सामाजिक क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित थे.