अग्रवाल समाज फेडरेशन क्लब ऑफ वुमन द्वारा तुलसी विवाह संपन्न

    05-Nov-2025
Total Views |

vbfdbfd
पुणे,4 नवंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

अग्रवाल परिवार महाराजा श्री अग्रसेन जी महाराज के वंशज हैं और हमारी कुलदेवी पूज्य माता महालक्ष्मी ह्‌ैं‍. अग्रवाल परिवार आरंभ से ही सनातन सभ्यता और संस्कृति को मानने और निभाने वाला रहा है. तुलसी विवाह ऐसी ही धार्मिक परंपरा का एक हिस्सा है, जिसके लिए आज इतना भव्य उत्सव अग्रवाल समाज फेडरेशन महिला समिति के क्लब ऑफ वुमन की ओर से आयोजित किया गया. यह मत अग्रवाल समाज फेडरेशन के अध्यक्ष कृष्णकुमार गोयल ने व्यक्त किया. अग्रवाल समाज फेडरेशन महिला समिति अंतर्गत क्लब ऑफ वुमन द्वारा सरसबाग के सामने स्थित महालक्ष्मी मंदिर में भव्य सामूहिक तुलसी विवाह समारोह आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम अध्यक्ष नीता अग्रवाल, कार्याध्यक्ष उषा तुलस्यान, उपाध्यक्ष मीना गोयल, सचिव लक्ष्मी बंसल, कोषाध्यक्ष मीनाक्षी गोयल तथा अेिशनी, निर्मला आदि के अथक प्रयासों से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ्‌‍. उक्त अवसर पर अग्रवाल समाज के विभिन्न क्षेत्रों खड़की से सुभाष अग्रवाल, दापोडी से सुभाष सिंगल, चिंचवड़ से शोभा अग्रवाल, उर्मिला गुप्ता, ममता अग्रवाल, भारती अग्रवाल, दर्शना गर्ग, सुनील गर्ग, मार्केट यार्ड, उंड्री, लोहगांव, वड़गांवशेरी, खराड़ी, तलेगांव, कामशेत, येरवड़ा, विश्रांतवाड़ी,रास्ता पेठ, नाना पेठ, खड़की, दापोड़ी, बोपोड़ी आदि क्षेत्रों से अनेक महिलाएं एवं भाई-बहन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. महालक्ष्मी मंदिर के ट्रस्टी राजकुमार अग्रवाल एवं अमिता ने इस आयोजन की मुक्त कंठ से सराहना की. साथ ही हेमंत अर्नलकर, मनीषा नारकर, प्रवीण चोरबेले और अन्य सभी भाई-बहनों का सहयोग भी सराहनीय रहा. उल्लेखनीय है कि सामूहिक विवाह संस्कार का आयोजन 16 संस्कारों में से एक पवित्र विवाह संस्कार की महत्ता को जनमानस में स्थापित करने के उद्देश्य से किया गया था. समाज के मूल्यों और धार्मिक परंपराओं के संरक्षण के उद्देश्य से इस कार्यक्रम में मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया को दूल्हे के रूप में सुंदर रूप से सजाकर तुलसी माता के साथ विवाह संपन्न कराया गया. समिति की ओर से सभी बहनों को पूजा सामग्री, चौरंग और तुलसी माता की प्रतिमा भेंटस्वरूप प्रदान की गई्‌‍. कार्यक्रम में लगभग 300 से 400 लोगों की उपस्थिति रही और पूरे समारोह में भक्ति, उत्साह एवं सामाजिक एकता का अद्भुत संगम देखने को मिला.