सत्ता भाजपा की लेकिन राज अपराधियों का चल रहा !

शहर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं के खिलाफ राष्ट्रवादी कांग्रेस शरदचंद्र पवार गुट ने किया आंदोलन

    06-Nov-2025
Total Views |

bfdbfd

तिलक रोड, 5 नवंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

शहर में बढ़ते अपराधिक मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. राज्य में सत्ता को भाजपा की दिखाई दे रही है, लेकिन राज अपराधियों का चल रहा है. शहर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं के खिलाफ राष्ट्रवादी कांग्रेस शरदचंद्र पवार पार्टी की ओर से अभिनव कला महाविद्यालय चौक पर शहराध्यक्ष प्रशांत जगताप के नेतृत्व में आंदोलन किया गया. प्रशांत जगताप ने कहा कि शहर में इस समय कानून और व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है. दिनदहाड़े होने वाले खून, गोलीबारी, कोयते से वार, लूट और गैंगवार जैसी घटनाएं अब पुणे में आम हो गई हैं. पुणेकरों को रोजमर्रा के कामों के लिए घर से निकलते समय अपनी जान हथेली पर लेकर निकलना पड़ता है. परिवार का कोई सदस्य घर से बाहर जाता है तो यह भरोसा नहीं रहता कि वह जीवित वापस लौटेगा या नहीं. ऐसी ही स्थितियों के बीच मंगलवार को बाजीराव रोड पर एक युवक की दिनदहाड़े निर्मम हत्या हुई. कानून और व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालने वाले, स्वयं को पुणे का शिल्पकार बताने वाले राज्य के मुख्यमंत्री तथा गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस इस गंभीर परिस्थिति में भी बिहार में अपने पार्टी के प्रचार में व्यस्त हैं. इस आंदोलन के माध्यम से यह मांग की गई कि गृह मंत्री फडणवीस इस्तीफा दें और पूरा समय अपने पार्टी के प्रचार को ही दें. शहराध्यक्ष प्रशांत जगताप के नेतृत्व में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरदचंद्र पवार गट के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भाजपा की अराजक कार्यशैली और मुख्यमंत्री तथा गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस के निष्क्रिय नेतृत्व का तीव्र विरोध किया. इस मौके पर डॉ. सुनील जगताप, किशोर कांबले, मंजिरी घाड़गे, असिफ शेख, अमोल परदेशी, अजिंक्य पालकर, विष्णु सरगर, अनिता पवार, रुपाली शेलार, मदन कोठुले, रोहन गायकवाड़, फहिम शेख, सुमित काशीद, रमीज सैयद, हेमंत बधे, शिवराज मालवड़कर, पूजा काटकर और शैलेंद्र भेलेकर उपस्थित थे.