‌‘दाही दिशा' पुस्तक समाज के लिए मार्गदर्शक

डॉ. नीलम गोर्हे लिखित पुस्तक का विमोचन करते हुए उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा

    06-Nov-2025
Total Views |
bfbd
मुंबई, 5 नवंबर (आ.प्र.) ‌

‘दाही दिशा' पुस्तक सामाजिक, राजनीतिक, शैक्षिक और सांस्कृतिक जैसे कई पहलुओं को छूती है. उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि यह पुस्तक न केवल महिलाओं के लिए, बल्कि समाज के हर वर्ग के लिए एक मार्गदर्शक है और यह हमें महिलाओं के मुद्दों पर हर पहलू से सोचने के लिए प्रेरित करती है. वह विधान परिषद की उपसभापति डॉ. नीलम गोर्हे द्वारा लिखित पुस्तक ‌‘दाही दिशा' के विमोचन के अवसर पर बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि डॉ. नीलम गोर्हे ने राज्य की अन्यायग्रस्त, वंचित और गरीब महिलाओं के लिए अथक प्रयास किया है. उनकी पुस्तक ‌‘दाही दिशा' इसी संघर्ष की कहानी है. उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि यह पुस्तक केवल आत्मकथा नहीं, बल्कि एक संवेदनशील कार्यकर्ता का अनुभव है. उन्होंने कहा कि नीलमताई की यात्रा केवल राजनीतिक ही नहीं, बल्कि सामाजिक जागरूकता की यात्रा भी है. डॉ. नीलम गोर्हे ने कहा कि ‌‘दाही दिशा' का अर्थ है कि ईेशर हमें पूर्व- पश्चिम, दक्षिण-उत्तर, ईशान्य, आग्नेय, वायव्य, नैऋत्य समेत ऊर्ध्व और अध्व से आने वाले संकटों का मुकाबला करने के लिए दसों दिशाओं से शक्ति प्रदान करते हैं. पुस्तक में लगभग 1995 से 2005 तक की अवधि के चुनिंदा लेख और कुछ अनुभव शामिल हैं. संघर्ष जशरी है, लेकिन धैर्य बहुत जशरी है. यशवंतराव चव्हाण केंद्र के यशोदर्शन (मुख्य) हॉल में आयोजित कार्यक्रम में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत दादा पाटिल, उद्योग एवं मराठी भाषा मंत्री उदय सामंत, अखिल भारतीय मराठी साहित्य महामंडल के अध्यक्ष मिलिंद जोशी, प्रसिद्ध अभिनेत्री निवेदिता सराफ और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. राहुल गडपाले ने प्रस्तावना और स्वागत भाषण दिया. कार्यक्रम का संचालन उत्तरा मोने ने किया.  
 
हजारों महिलाओं पर दर्ज मामले वापस

डॉ. नीलम गोर्हे ने कहा, मैंने पिछले 30 सालों में 29 किताबें लिखी हैं. आरक्षण तो मिला लेकिन संरक्षण नहीं मिला. एक बार मनोहर जोशी और गोपीनाथ मुंडे ने हमसे कहा था, हमें एक ऐसा कार्यक्रम बताइए जिससे महिलाओं को फायदा हो. उस समय मैंने उनसे कहा था कि शराब के ख़िलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान महिलाओं पर दर्ज मामले वापस ले लीजिए और तीसरे ही दिन महिलाओं पर दर्ज 32 हजार मामले वापस ले लिए गए.