पुणे, 5 नवंबर (आ. प्र.) पुणे मनपा के स्थायी समिति के पूर्व अध्यक्ष बाबूरावजी चांदेरे के मार्गदर्शन में तथा राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस पुणे शहर अध्यक्ष समीर चांदेरे की संकल्पना से आयोजित बीबीएसएम लिटिल चैम्पियंस- अंडर14 क्रिकेट टूर्नामेंट तीन दिवसीय भव्य क्रिकेट स्पर्धा सूस स्थित फिट एंड फोकस टर्फ मैदान में उत्साह के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुई. इस प्रतियोगिता में बाणेर, बालेवाड़ी, सूस और म्हालुंगे क्षेत्रों की कुल 45 टीमों ने भाग लिया था. लगभग 675 से अधिक खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इस प्रतियोगिता में बाणेर-पाषाण लिंक रोड स्थित कुमार शांतिनिकेतन सोसायटी ने उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन करते हुए फाइनल में विजय प्राप्त की और प्रतियोगिता का विजेता खिताब हासिल किया. स्पर्धा का समापन और पुरस्कार वितरण समारोह पुणे जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष सुनील चांदेरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी पुणे शहर के उपाध्यक्ष राहुल बालवडकर और सौ. सरला चांदेरे की प्रमुख उपस्थिती में संपन्न हुअ. खिलाड़ियों की ऊर्जा, अनुशासन और जुझारूपन की सराहना करते हुए विजेता टीमों और व्यक्तिगत श्रेणी के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इस स्पर्धा में गुलमर्ग सोसायटी, बाणेर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि 43 प्राइवेट ड्राइव, बालेवाड़ी और वेदांत रेजिडेंसी, सूस की टीमों ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया. प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार कुमार शांतिनिकेतन सोसायटी के विहान परब को दिया गया. सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के रूप में गुलमर्ग सोसायटी के श्रवण घोडेकर और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के रूप में 43 प्राइवेट ड्राइव के हर्षवर्धन गायकवाड़ को सम्मानित किया गया. तीन दिनों तक चले मुकाबलों में खिलाड़ियों के संघर्ष, टीम भावना, नेतृत्व क्षमता, अनुशासन और खेल के मूल्यों की झलक दर्शकों को देखने को मिली. हर मैच में खिलाड़ियों का उत्साह, अभिभावकों का प्रोत्साहन और दर्शकों की सराहना ने वातावरण को जोशपूर्ण बना दिया. कम उम्र के बच्चों को ऐसा मंच मिलना न केवल खेल विकास के लिए बल्कि उनमें नेतृत्व और आत्मवेिशास बढ़ाने के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है, यह इस आयोजन से स्पष्ट हुआ. इस प्रतियोगिता के आयोजन के पीछे राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस पुणे शहर अध्यक्ष समीर चांदेरे की प्रेरणादायक दृष्टि और BBSM टीम की निरंतर मेहनत थी. 50 से अधिक स्वयंसेवकों ने तीनों दिनों में अनुशासित तरीके से सभी मैचों का आयोजन, प्रबंधन, समय-सारणी और मैदान की सुविधाओं की जिम्मेदारी निभाते हुए एक उच्चस्तरीय प्रतियोगिता को सफल बनाया.
क्रिकेट मेहनत और टीम भावना की पाठशाला क्रिकेट केवल एक खेल नहीं, बल्कि यह अनुशासन, मेहनत और टीम भावना की पाठशाला है. आज के ये नन्हे खिलाड़ी कल के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बन सकते ह्ैं. यदि उन्हें सही दिशा, अवसर और प्रेरणा मिली तो यही खिलाड़ी राज्य और देश का नाम रोशन करेंगे. इसलिए ऐसे उपक्रमों को लगातार प्रोत्साहन देना हमारा संकल्प है. -समीर चांदेरे, (उपाध्यक्ष - राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस, पुणे शहर)