श्याम रंग में रंगा शहर, भक्ति रस में डूबे हजारों श्रद्धालु

वर्धमान सांस्कृतिक भवन में श्री श्याम जन्मोत्सव की भव्य भजन संध्या में श्रद्धा और दिव्यता का हुआ अद्भुत संगम

    07-Nov-2025
Total Views |

vdabds


पुणे, 6 नवंबर (आ.प्र.)


वर्धमान सांस्कृतिक भवन बुधवार की रात भक्ति की अलौकिक छटा से नहा उठा. श्री श्याम प्रेमी ग्रुप, पुणे के तत्वावधान में आयोजित ‌‘श्री श्याम जन्मोत्सव' की भजन संध्या में ऐसा भक्तिरस बहा कि वातावरण श्याम नाम से गुंजायमान हो उठा. लगभग पांच से छह हजार श्याम भक्तों की मौजूदगी में यह आयोजन यादगार बन गया. शाम का शुभारंभ 51 दंपत्तियों द्वारा संपन्न हुई महाआरती से हुआ. शंखनाद, घंटियों की झंकार और दीपों की रोशनी में जब आरती की लहरें उठीं, तो हर भक्त की आंखें भक्ति से नम हो गईं. इसी पवित्र वातावरण में आरंभ हुई भजन संध्या, जिसमें प्रसिद्ध भजन कलाकार शुभम रूपम (कोलकाता), लव अग्रवाल (कोलकाता) और सुश्री फाल्गुनी काबरा (पुणे) ने अपनी मधुर वाणी से ऐसा भक्ति सुर छेड़ा कि पूरा सभागार श्याम रंग में रंग गया. भजनों के सुरों में जैसे ही श्याम तेरी बंसी पुकारे और जी ले श्याम नाम से जिंदगी गूंजे, भक्त भावविभोर होकर झूम उठे. कई श्रद्धालु आंखें मूंदे बाबा के चरणों में ध्यानमग्न दिखाई दिए. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी श्याम प्रेम में डूबे थे मानो खाटू धाम स्वयं पुणे आ गया हो. इस भक्ति संध्या ने सिद्ध कर दिया कि जब मन में श्रद्धा और सुर में श्याम का नाम होता है, तो हर शहर खाटू और हर हृदय मंदिर बन जाता है. कार्यक्रम का विशेष आकर्षण मेवों से सुसज्जित श्री श्याम बाबा का अलौकिक श्रृंगार रहा. इसकी भव्य सजावट सोनू गोयल (आगरा) ने की, जिन्होंने पुणे में ही खाटू श्याम दरबार का अद्भुत रूप साकार कर दिया. भक्तों ने भावपूर्वक दर्शन किए और अनेकों ने कहा कि यह अनुभव जीवनभर स्मरणीय रहेगा. कार्यक्रम के अंत में महाप्रसाद का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रेमपूर्वक भाग लिया. पूरा परिसर भक्ति, संगीत और स्नेह से सराबोर हो उठा. इस अवसर पर श्री श्याम प्रेमी ग्रुप, पुणे के प्रमुख सदस्य संजीव अग्रवाल, सुधीर गोयल, राकेश जगनानी, आनंद अग्रवाल, सीए शिवसागर गोयल, मनोज गर्ग, राजकुमार समारिया, गौरव बंसल, निखिल अग्रवाल, वी.जे. गुप्ता, राजेश मित्तल (वास्तु स्पेशलिस्ट), विनोद गोयल, विनेश अग्रवाल और विनय जगनानी उपस्थित रहे और आयोजन की सफलता में सक्रिय भूमिका निभाई. कार्यक्रम की सफलता पर ग्रुप ने सभी सेवाभावी भक्तों, अतिथियों और पुणे सहित आसपास के श्याम प्रेमियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया.