शिवाजीनगर, 6 नवंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) महानगरों में कई तरह की समस्याएं हैं. इनमें से, बढ़ती यातायात और पार्किंग की समस्या कई लोगों को परेशान कर रही है. श्याम ग्लोबल टेक्नोवेंचर्स ने इसका एक अच्छा समाधान निकाला है. उन्होंने जगह बचाने वाली स्मार्ट पार्किंग प्रणाली शुरू की है. इस प्रणाली का उद्घाटन पुणे में किया गया. इस इंटेलीपार्क स्पेस सेविंग स्मार्ट पार्किंग सिस्टम का लोकार्पण करते हुए कंपनी के निदेशक नरेंद्र गोयल ने बताया, सन 2018 से श्याम ग्लोबल टेक्नोवेंचर्स डीजल जनरेटर क्षेत्र में अग्रणी कंपनी रही है. निर्माण क्षेत्र से जुड़े होने के कारण हमें शहरों में पार्किंग की समस्या का गहराई से अनुभव हुआ. इसी समस्या का समाधान खोजने के उद्देश्य से हमने अनुसंधान शुरू किया और उसका परिणाम इंटेलीपार्क के रूप में सामने आया. वर्तमान में हमारा ध्यान मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे, पुणे, नागपुर, छत्रपति संभाजीनगर और नाशिक जैसे प्रमुख शहरों पर केंद्रित है. तेजी से बढ़ते शहरीकरण और सीमित भूमि उपलब्धता के कारण देश के महानगरों में पार्किंग की समस्या दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही है. लगभग हर परिवार के पास एक से अधिक वाहन हैं, लेकिन पार्किंग की जगह लगातार कम पड़ती जा रही है. इसी चुनौती का अभिनव समाधान लेकर श्याम ग्लोबल टेक्नोवेंचर्स प्रा. लि. ने अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से विकसित किया है इंटेलीपार्क: स्पेस सेविंग स्मार्ट पार्किंग सिस्टम. कंपनी के ऑपरेशन्स हेड गुलशन खजुरिया ने कहा, हमारी कंपनी अमेरिका स्थित पीयर रोबोटिक्स के साथ काम करती है, जिससे इस सिस्टम में उन्नत रोबोटिक्स तकनीक को शामिल किया गया है. यह सिस्टम ऐप-आधारित है, जो वाहन मालिकों के लिए अत्यंत सुविधाजनक है. हम मल्टीलेवल पार्किंग के लिए सभी आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराते हैं, जिससे ग्राहकों को उनकी जशरतों के अनुसार कस्टमाइअड समाधान समय पर मिल सके. गौरतलब है कि इंटेलीपार्क भारत के स्मार्ट सिटी मिशन को मजबूती प्रदान करते हुए शहरी विकास में एक नया अध्याय जोड़ रहा है. बढ़ते शहरीकरण के बीच यह सिस्टम न केवल पार्किंग की समस्या को दूर करेगा, बल्कि शहरी जीवन को अधिक सुव्यवस्थित और सहज बनाएगा.
इंटेलिजेंट, स्पेस सेविंग, सुरक्षित पार्किंग का समाधान इंटेलीपार्क एक भविष्यदर्शी समाधान है, जो आधुनिक, सुरक्षित और स्मार्ट शहरों के लिए तैयार किया गया है. यह सिस्टम पूरी तरह ऑटोमेटेड है और बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के काम करता है. हम 16 मंजिलों तक मल्टीलेवल पार्किंग सिस्टम तैयार कर सकते हैं. पूरी प्रणाली कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) पर आधारित है, जिससे यह और अधिक कुशल एवं उपयोग में आसान बनती है. इंटेलीपार्क - जैसा कि नाम से पता चलता है, इंटेलीपार्क श्याम ग्लोबल द्वारा प्रदान किया गया सबसे बुद्धिमान, स्थान बचाने वाला, सबसे सुरक्षित (इंटेलिजेंट, स्पेस सेविंग और सेफेस्ट) पार्किंग समाधान है. नरेंद्र गोयल, निदेशक, श्याम ग्लोबल टेक्नोवेंचर्स
इंटेलीपार्क की प्रमुख विशेषताएं
स्पेस सेविंग डिजाइन - एक स्लॉट में दो या अधिक वाहनों की पार्किंग.
पूरी तरह ऑटोमेटेड सिस्टम - टचस्क्रीन से आसान संचालन.
सुरक्षित और वेिशसनीय - उन्नत एआई और रोबोटिक्स तकनीक से
युक्त.
विविध मॉडल्स - पजल, मल्टीलेवल और टॉवर सिस्टम
मॉल, अस्पताल और कॉर्पोरेट इमारतों के लिए उपयुक्त.
कम रखरखाव और कस्टमाइजेबल डिजाइन